बदलते जमाने के साथ ही साथ फैशन का दौर भी बदल रहा है. जहां डिजाइनर कपड़े ट्रेंड में हैं, वहीं नई अंदाज की जूलरी का भी क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. फैशन और स्टाइल के नाम पर लड़कियां अक्सर ही नए-नए प्रयोग करती रहती हैं. आए दिन नई-नई चीजें भी फैशन ट्रेंड में शामिल होती रहती हैं, इन्ही में से एक है कैप्शन वाली जूलरी. लड़कियां इन दिनों कैप्शन वाली जूलरीज ज्यादा पसंद कर रही हैं. इन कैप्शन वाली जूलरी की मांग बाजार में जोरों पर है...

कैप्शन जूलरी बनाएगी स्टाइलिश

बाजार में इन दिनों कैप्शन वाली जूलरी ट्रेंड में बनी हुई हैं. अलग-अलग कैप्शन से सजी ये जूलरीज लड़कियों को काफी स्टाइलिश लुक दे रही है. बाजार में आर्टिफिशल जूलरी स्टोर जाने पर आपको एंकलेट्स, ईयरकफ और रिंग्स आदि मिल जाएंगे. इन जुलरी में आपको 'नखरेवाली', 'ख्वाबीदा', 'मुसाफिर' और 'देखो मगर प्यार से' जैसे कई सारे कैप्शन लिखे हुए मिल जाएंगे.

beauty

बाजार में ये सभी जुलरी मेटल के बनी हुई मिलेंगी. इन जुलरी में कैप्शन्स को बेहद ही स्टाइलिश और डिजाइनर लुक दिया जा रहा है. बाजार मे इसकी शुरूआती किमत 450 रुपये है.

कौइन नेकपीस और ईयररिंग का चलन

पुराने पैसे भले ही आज चलन से बाहर हो गए हों लेकिन जूलरीज ने इन सिक्कों को फिर से ट्रेंड में ला दिया है. आज के समय में 5 पैसा, एक रुपये और अंग्रेजो के जमाने के सिक्कों से बनी फंकी ईयररिंग्स की काफी डिमांड है.

beauty

ईयररिंग में कलरफुल मोती के साथ सिक्कों का लुक दिया जा रहा है. वहीं नेकपीस के डिजाइन में भी खूबसूरती से सिक्कों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कलेक्शन ईयररिंग्स, नेकपीस, ब्रेसलेट के अलावा अंगूठियां भी शामिल हैं. इनके डिजाइन में 10 पैसे के सिक्कों का बोलबाला है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...