रंगों का त्योहार होली हम सभी को काफी पसंद होता है. हम सभी लाल, पीले, नीले, हरे रंगों में पूरी तरह रंग जाना चाहते हैं, पर एक डर हमें पूरी तरह से इसका लुत्फ उठाने नहीं देता, और वो डर है हमारी त्वचा के खराब हो जाने का. रंगो में काफी मात्रा में केमिकल होता है जिसे छुड़ाना मुश्किल हो जाता है. इन रंगो का त्वचा और बालों पर बुरा असर पड़ता है. पुराने जमाने में तो ये रंग प्राकृतिक संपदाओं से ही बनते थे, पर अब ऐसा नहीं है. इसलिए ये रंग त्वचा के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

travel in hindi

इन पक्के रंगों से त्वचा और बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं. जिनकी त्वचा रूखी होती है उनको और भी मुश्किल हो जाती है. बाद में त्वचा पर लाल धब्बे और खुजली भी शुरू हो जाती है. ऐसे में त्वचा की सफाई बेहद जरूरी है. इसलिए होली के रंगो में डुबने से पहले अपने पूरे शरीर, चेहरें व बालों में औयल लगाना ना भूलें.

होली खेलने के बाद त्वचा पर से रंगो को हटाने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि आपके क्लींजर में कैक्ट्स, ऐलो और नींबू होना चाहिए. ये बिना मौइश्चराइजर को नुकसान पहुंचाए रंग हटाता है. ऐलो एक बहुत अच्छा मौइश्चराइजर है और नींबू एक अच्छा क्लींजर. क्लींजर को चेहरे पर, आंखों के आस-पास लगाएं और रुई की मदद से रंग साफ कर लें.

travel in hindi

अगर आपकी त्वचा शुष्क हो तो लेमन-टरमरिक प्री-वाश जैल को त्वचा साफ करने के बाद लगाएं. इससे त्वचा मुलायम और चिकनी बनती है. हल्दी एक एन्टीबायोटिक है. त्वचा साफ करने के बाद चंदन की क्रीम में लिक्विड मौइश्चराइजर मिला कर कर लगाएं. चंदन त्वचा को मुलायम बनाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...