पूजा को इस बात की हमेशा शिकायत रहती थी कि उसकी फोटो जब भी खींची जाती है फोटो अच्छी नहीं आती है. फोटो सही न आने का कारण उस समय किया गया मेकअप होता है.

बढ़िया मेकअप न होने से फोटो खराब आती है. जिससे फोटो उतनी सुदंर नही दिखती जितनी सुदंर होनी चाहिए. पूजा जैसी शिकायत बहुत सारे लोगों को होती है. अगर आप अपनी फोटो में सुदंर दिखना चाहते हैं तो सही मेकअप करना सीखना होगा. मेकअपआर्टिस्ट सरोज कहती हैं कि जिस तरह आप हर मौके के हिसाब से मेकअप करती हैं उसी तरह जब आप फोटो खिंचवाने के लिये जायें तो उसी तरह से मेकअप करें. फोटो खिंचवाते समय मेकअप करने के कुछ टिप्स होते हैं. इनका प्रयोग करने से फोटो अच्छी आयेगी.

beauty how to look beautiful

लैक्मे सैलून महानगर लखनऊ की अनामिका राय बताती हैं ‘जिस जगह पर फोटो खींची जाने वाली हो वहां जाते समय मेकअप उसी के अनुरूप होना चाहिये. इस बात का पूरा ख्याल रखें कि फोटो कब और किस समय खींची जानी है. शादी के समारोह में जब आप हैवी मेकअप करेंगी तो फोटो अच्छी आयेगी.

यदि फोटो नेचुरल लाइट में खींचनी हो तो हल्का मेकअप करना सही रहता है. आंखों के नीचे हल्का सा कंसीलर लगायें और फाउडेंशन को हल्का रखें. फाउंडेशन रोज टोन का लगाने की जगह यलो टोन का लगायें तो फोटो में नेचुरल लगेगा.

जिन जगहों पर फोटो खींचने के समय पलैश लाइट चलाने की जरूरत पड़ती हो वहां पर होंठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक लगानी सही रहती है.’

ज्यादातर लोग यह समझते हैं कि फोटो में स्किन नही दिखती इसलिये उसका मेकअप नही करते. सच्चाई यह है कि स्किन रूखी होगी तो फोटो बेजान नजर आयेगी. स्किन का सही मेकअप करें जिससे वह रूखी न नजर आये. फोटो खिंचवाते समय पलकों के मेकअप का भी ध्यान रखना चाहिये. पलकों के सही रहने से फोटो में सजीवता आती है. आमतौर पर जो कंसीलर आप प्रयोग में लाती हैं, फोटो खिंचवाते समय उससे एक शेड हल्का कंसीलर का प्रयोग करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...