उम्र बढ़ने के साथसाथ त्वचा का कसाव तो कम होने लगता ही है, साथ ही उस की कमियां भी नजर आने लगती हैं. मगर सही मेकअप से आप अपनी त्वचा की खामियां दूर करने, थकान मिटाने और त्वचा की रंगत लौटाने के साथसाथ अपने रंगरूप में भी निखार ला सकती हैं.

इस के लिए सब से पहले हलका कवरेज फाउंडेशन चुनें, जो आप की त्वचा के टोन से मैचिंग हो और आप के चेहरे पर आए डार्क स्पौट्स को भी छिपा सके. अब अपने पूरे चेहरे पर मेकअप लगाएं. लेकिन जौ लाइन और ठोढ़ी के पास हलका मेकअप करें ताकि इस का रंग आप की गरदन के रंग से अलग न दिखे.

चेहरे पर कहीं भी अलग से दिखने वाले मेकअप को हलका करने के लिए सब से अच्छा तरीका है स्पंज. मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहे, इस के लिए ट्रांसलूसैंट पाउडर लगा सकती हैं. इसे लगाने के तुरंत बाद आप की उम्र 10 साल कम लगने लगेगी. लेकिन इसे कम मात्रा में ही लगाएं, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथसाथ त्वचा में रूखापन भी बढ़ता जाता है और सर्दियों में रूखी त्वचा पर ज्यादा पाउडर लगाने से चेहरे की झुर्रियां दिखाई देंगी.

पाएं ग्लोइंग स्किन

उम्र के 40 वें पड़ाव पर आतेआते त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है और ग्लोइंग स्किन न रहने पर आप पर तनाव हावी होने लगता है, जो स्किन के लिए और भी नुकसानदायक होता है. गालों पर थोड़ा सा कलर लगाने से तुरंत आप के चेहरे पर ग्लो आ सकता है. विंटर में चेहरे पर रूखापन आ जाता है, इस से बचने के लिए पाउडर के बजाय चीक कलर पाने के लिए क्रीम या जैल का इस्तेमाल करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...