आज की नारी ज्यादा आत्मविश्वासी, अपने विचारों को अभिव्यक्त करने में सक्षम, निर्णय लेने में तेज, ज्यादा सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर है. आज वह इतनी स्ट्रौंग है कि अगर कहीं भी कुछ गलत होते हुए देखती है तो आवाज उठाने में पीछे नहीं रहती, जो समय की मांग भी है. आखिर नारी किसी से डरे क्यों क्योंकि वह जो चाहती है उसे हासिल कर के रहती है. अपनी ताकत व आत्मविश्वास की वजह से ही तो वह आज चाहती है कि उसे हर जगह वही दरजा व सम्मान मिले जो पुरुषों को मिलता है.

इतना ही नहीं बल्कि आज महिलाएं घर की चारदीवारी के भीतर ही सीमित नहीं रह गई हैं बल्कि वे जीवन और काम के बीच बेहतर तालमेल बनाना जानती हैं. हम यह भी कह सकते हैं कि वे हिम्मत, ताकत, ज्ञान, सफलता के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं और यही सब गुण उन्हें मजबूत बनाने के साथसाथ उन्हें सम्मान भी दिलाते हैं, जिस की वे हकदार हैं.

यहां तक कि आज तो महिलाएं पुरानी परंपराओं में बंधे रहने से ज्यादा कर्म करने में विश्वास करने लगी हैं. वे मदर टेरैसा की तरह खुद को सफल बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं. वे चाहती हैं कि जिस तरह उन्होंने अपने जीवन को सफल बनाया उसी तरह वे भी बना सकें.

सब से जरूरी बात कि आज महिलाएं जहां स्मार्टनैस से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं वहीं उन्हें फैशन में भी खुद को अप टू डेट रखने की जरूरत है चाहे फिर उस में स्टाइल की बात आए या फिर ट्रैंड की और इस फैशन में ज्वैलरी का भी खास रोल है और खास कर कोलकाता की ज्वैलरी का. क्योंकि वहां की ज्वैलरी में की गई कारीगरी देशभर में कहीं देखने को नहीं मिलतीं और जिस की महिलाएं दीवानी हैं भले ही बात गोल्ड की हो या फिर डायमंड ज्वैलरी की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...