कपड़ों के फैशन की तरह ज्वैलरी ट्रैंड भी बदलता रहता है. लेकिन कुछ ज्वैलरी ऐसी होती है, जिस का क्रेज हमेशा बना रहता है. इस में झुमकों से ले कर नए डिजाइन के चोकर, नैकलैस, मांगटीका, अलगअलग तरह के कड़े आदि महिलाओं में प्रचलित हैं. आइए, जानते हैं कि इन दिनों कौन सी नई और ट्रैंडी ज्वैलरी इन है.

औक्सिडाइज ज्वैलरी

आजकल ज्यादातर औक्सिडाइज ज्वैलरी ही पहनी जाती है. लेकिन इस तरह की ज्वैलरी को अब नए रूप में पेश किया जा रहा है. जैसे औक्सिडाइज ज्वैलरी में बने पदकों और पैंडेंट को ऊन के धागों में पिरोया जाता है. इस के अलावा औक्सिडाइज सिल्वर से बने कड़ों को हाथीदांत से बने कड़ों और मोतियों से बनी ज्वैलरी के साथ भी पहना जाता है, जो राजस्थानी लुक देता है. इस के अलावा औक्सिडाइज ज्वैलरी में एअर कफ का भी ट्रैंड जोरों पर है, जो आप की खूबसूरती और बढ़ा देगा.                    

कड़े

लुक को और निखारने के लिए हाथों में पहने गए कड़ों की अहम भूमिका होती है. कड़े बरबस लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. इस साल भी औरों से हट कर दिखने के लिए आप को जरूरत है ऐसे कड़े चुनने की, जो आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. कड़ों में आजकल वूलन और मोती से बने कड़े ट्रैंड में हैं. इन के अलावा ट्राइबल डिजाइन के साथ औक्सिडाइज कड़े भी आप के हाथों पर अच्छे लगेंगे. आप गोल्डन के साथ सिल्वर कड़ों का कौंबिनेशन बना कर भी पहन सकती हैं, जो आप की ड्रैस के अनुसार बनाया जा सकता है.

कंठा ज्वैलरी

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...