वैडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप भी दुल्हन बनने की तैयारी में हैं, तो अपने लिए ब्राइडल वियर खरीदने से पहले एक बार फैशन ट्रैंड का जायजा जरूर ले लें. इस से आप को वैडिंग वियर चुनने में आसानी होगी. हम आप तक पहुंचा रहे हैं वैडिंग वियर के फैशन ट्रैंड से ले कर शेड्स और पैटर्न तक की तमाम जानकारी ताकि आप का काम हो जाए और भी आसान.

लहंगाचोली है दुल्हन की पहली पसंद

सदियों से चली आ रही लहंगाचोली आज भी दुलहनों की पहली पसंद है. लहंगाचोली के साथ दुपट्टे का सैट दिखने में भी काफी खूबसूरत नजर आता है. सिर से ले कर पैर तक कवर होने के बावजूद इस लिबास में दुल्हन की खूबसूरती देखते ही बनती है.

फैशन डिजाइनर नेहा चोपड़ा के अनुसार, अगर आप भी अपने लिए लहंगाचोली खरीद रही हैं तो इस का चुनाव अपने बौडी टाइप को ध्यान में रख कर करें. अगर आप की बौडी शेप ऐप्पल शेप है तो फुल लेयर वाला घेरदार लहंगा खरीदें. इस से आप की कमर पतली नजर आएगी. अपने हैवी अपर बौडी पार्ट को कवर करने के लिए डीप या वीनैक चोली पहनें. पियर बौडी शेप के लिए ए लाइन लहंगा परफैक्ट होता है. यह इन का हैवी हिप्स को आसानी से कवर कर लेता है, लेकिन भूल से भी फिश कट लहंगा न पहनें. इस से हिप्स और भी हैवी नजर आती हैं. चूंकि इन की टमी फ्लैट होती है, इसलिए इन पर शौर्ट लैंथ चोली भी खूब जंचती है. 36-24-36 बौडी शेप पर हर स्टाइल का लहंगाचोली सूट करती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...