हमेशा ऐसा देखा जाता है कि जब भी हम नया जूता पहनते है तो उससे पैरों में घाव या छाले हो जाते है और इससे नया जूता या सेंडल पहनने का मजा भी किरकिरा हो जाता है. महिलाओं को शू बाइट का पाला ज्यादा झेलना पड़ता है क्योंकि उनके फुटवियर पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पतले बने होते हैं. शू बाइट से हर बार बच पाना मुमकिन भी नहीं होता और जब शू-बाइट के डर भी जूता काटता है तो पहला काम तो आप यह करती हैं कि जूता पहनना ही छोड़ देती हैं. अगर आपको भी नए-नए जूते पहनने का शौक है लेकिन से आप जूते बदलने से अक्सर डरती हैं तो अब डरना छोड़ दीजिए. जानिए कैसे आप शू-बाइट के दर्द से बच सकती हैं.

पैरों की स्किन के साथ जूतों के घर्षण की वजह से अक्सर पैरों पर छाले पड़ जाते हैं. अगर आप नया जूता पहनने से पहले उसके किनारों पर पैट्रोलियम जैली लगा लेंगी तो वहां का एरिया मुलायम हो जाएगा और अगली बार जूता पहनने पर वह आपको नहीं काटेगा.

नया जूता पहनने से पहले जिस जगह जूता काट रहा हो उस जगह पर सरसो का तेल लगा लें.

शू-बाइट से बचने के लिए आप रुई का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप अपने जूते के किनारों पर रुई की एक परत लगा लें. ऐसा करने से आप नए जूतों के साथ स्टाइल भी मेंटेन कर पाएंगे.

ये उपाय आपके पैरों पर पड़े छालों को बिल्कुल ठीक कर देंगे

नीम और हल्दी का पेस्ट

नीम और हल्दी में ऐसे गुण होते है जिस से घाव या छाले जल्द ही भर जाते है. अगर जूते से आपके पैरों में छाले पड़ गए हैं और उसके निशान भी हैं तो आप हल्दी और नीम का पेस्ट 20 मिनट तक लगाकर रखें. फिर गुनगुने पानी से धो लें ऐसा करने से छाले पूरी तरह से सुख जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...