होठ की सुन्दरता आपकी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाती हैं, न कि केवल खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि उसपर चार चांद भी लगाती है, इसीलिए तो होठों को महिलाओं की खूबसूरती का सबसे महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा माना गया है. सुंदर से होंठो पर जब आप लाल रंग की लिपस्‍टिक लगाती हैं, तो हजारों की नजरे केवल आप पर ही टिक जाती होंगी.

कुछ महिलाएं अपने होंठो के शेप से खुश ही रहती हैं तो वहीं कुछ महिलाओं को मोटे और उभार वाले होठ अच्‍छे लगते हैं. मोटे या भरे हुए होठ काफी सुंदर दिखते हैं. इनकी वजह से चेहरे की खूबसूरती और भी ज्‍यादा निखर कर आती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि हर किसी का होठ मोटा या भरा हुआ हो. लेकिन अगर आप भी हिरोइनों की तरह ही फुलर लिप्‍स चाहती हैं, तो आज के समय में बाजार में लिप जाब्‍स या फिलर्स जैसे कई साधन उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप अपने चेहरे को मनचाहा लुक प्रदान कर सकती है. बहुत सारी सेलेब्रिटीज ने भरे हुए होठ पाने के लिये कई तरह की सर्जरी करवाई है. लेकिन अगर आप इन सब चीजों के हक में नहीं हैं, तो आप नीचे दिये कुछ मेकअप ट्रिक्‍स आजमा कर अपने होंठो को सेक्‍सी लुक दे सकती हैं.

स्‍क्रब करें

होठों को सुंदर गुलाबी बनाने के लिए होठों पर स्‍क्रब करना काफी जरूरी होता है, क्योंकि स्क्रब करने से त्वचा की मृत कोशिकाएं अलग हो जाती है. जिससे त्वचा साफ होकर निखार प्राप्त करती है. होठों पर स्‍क्रब करने के लिए शक्कर के साथ नीबू को मिलाकर होठों पर लगाये और हल्के हाथों से रगड़ते हुए होठों के ऊपरी परत को निकाल लें. इससे आपके होठ गुलाबी, मोटे और आकर्षक दिखने लगेंगे. स्‍क्रब करने से होठों पर किया गया मेकअप भी ज्‍यादा देर तक टिका रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...