गर्मियों में चिलचिलाती धूप और अब हर दम होने वाली वारिश से आपकी त्वचा को नुकसान तो होता ही है. बार-बार इस बदलते मौसम के कारण त्‍वचा अक्‍सर काली पड़ जाती है. सनस्‍क्रीन और छाता प्रयोग करने के बावजूद सूरज की यूवी किरणें अपना असर दिखा जाती हैं. नतीजतन आपको स्किन टैन की समस्‍या हो सकती है. स्किन टैन में त्‍वचा जगह-जगह से काली पड़ जाती है. घरेलू उपायों से टैनिंग की समस्‍या से बचा जा सकता है.

नींबू का रस, बादाम तेल और शहद आपकी त्‍वचा के निखार को वापस लौटा सकते हैं. बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि नहीं जानते कि शुगर आपकी त्‍वचा को साफ करती हैं और नींबू का रस टैन को कम करता है. बटर मिल्‍क त्‍वचा को मुलायम बनाता है और नारियल पानी से चमक आती है. इस खबर के जरिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फेसपैक, जिन्‍हें आप घर में बनाकर टैन से छुटकारा पा सकती हैं.

खीरा और गुलाब जल

गुलाब जल और खीरे के रस को नींबू में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से आपको स्किन टैन की समस्‍या में राहत मिलेगी. नींबू का रस टैन के उपचार में कारगर होता है. गुलाब जल और खीरे का रस चेहरे को ठंडक देने के साथ ही यूवी किरणों से बचाव करता है.

शहद और नींबू का रस

दो चम्‍मच शहद में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर दिन में दो बार चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद ठण्‍डे पानी से अपना चेहरा धो लें. इससे आपका चेहरा निखर जाएगा. आप चाहें तो इस मिश्रण को दो से ज्‍यादा बार भी लगा सकती हैं. इससे आपको फायदा ही होगा. शहद जहां आपके चेहरे को जरूरी पोषण देता है, वहीं नींबू का रस त्‍वचा से मैल हटाने का काम करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...