आज की महिलाएं घरेलू जिम्मेदारियों को निभाने के साथसाथ खुद को दूसरे कामों में भी व्यस्त रखती हैं. यदि वे कामकाजी हैं, तो उन की प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ अलगअलग होती है. इस के तहत उन्हें कई अवसरों का हिस्सा भी बनना पड़ता है औैर बहुत अलगअलग तरह के लोगों से मेलजोल भी रखना पड़ता है. इन सभी कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देने और हर मौके पर खुद को प्रेजैंटेबल दिखाने हेतु फैशन ट्रैंड्स की सही जानकारी होनी बहुत जरूरी है.

फैशन डिजाइनर श्रुति संचिती कहती हैं कि डिस्को पार्टी में यदि कोई महिला लहंगा पहन कर चली जाए, तो यह फैशन डिजास्टर ही कहलाएगा. इसलिए सही मौके पर सही ड्रैस पहनना अब बहुत जरूरी है.

नाइटआउट पर क्या पहनें

बड़े शहरों में आजकल युवाओं में अपने दोस्तों के घर रात में रुकने और मौजमस्ती करने का ट्रैंड चरम पर है. लड़कियां भी इस का लुत्फ उठा रही हैं. वैसे इस में कुछ गलत भी नहीं है. इस तरह के अवसर स्ट्रैस बस्टर की तरह होते हैं और इन का मजा लेने में पीछे भी नहीं रहना चाहिए. इस मौके को और भी मजेदार बनाया जा सकता है यदि आप ने सही आउटफिट्स का चुनाव किया हो.

श्रुति बताती हैं कि नाइटआउट यानी मौजमस्ती, पार्टी, कुकिंग और गेम्स. इन सब का भरपूर आनंद केवल आरामदायक कपड़ों में ही लिया जा सकता है. मगर क्योंकि नाइटआउट करना अब एक ट्रैंड बन चुका है, इसलिए इस ट्रैंड में फैशन का तड़का बहुत जरूरी है.

श्रुति इस मौके पर पहनी जाने वाली ड्रैसेज के बारे में बताती हैं:

- इस मौके पर बहुत सारी ऐक्टिविटीज करनी पड़ती हैं, जिन के लिए ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जो फ्लैक्सिबल हों. लौंग कौटन स्कर्ट के साथ शौर्ट कुरता, रैपराउंड स्कर्ट के साथ स्टाइलिश स्पैगेटी और स्टोल इस मौके पर बहुत ही आरामदायक विकल्प हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...