हाथों की खूबसूरती बढा़ने में नाखून अहम भूमिका निभाते हैं. अपने नाखूनों को एट्रैक्टिव बनाने के लिए लड़कियां रोजाना नेल पेंट लगाती हैं. मगर इसका लगातार इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. कुछ समय के लिए तो नेल पेंट नाखूनों को खूबसूरत बनाता है लेकिन आगे चल कर यह नाखूनों को कई नुक्सान भी पहुंचा सकता है.

केमिकल

नेल पेंट में टालुईन नाम का केमिकल मिला होता जो आपके नाखूनों को रूखा बनाता है. इससे सिर दर्द और त्वचा संबंधी समस्याएं होती हैं. इसीलिए उन नेल पेंट का इस्तेमाल करें जिनकी क्वालिटी अच्छी हो. इसे लगाते समय ध्यान रखें कि यह आपकी आंख, नाक, मुंह और त्वचा से दूर रहे.

एलर्जी

नेल पेंट में फार्मेल्डिहाइड नामक केमिकल होता है. इसे नेल पेंट को चिपचिपा बनाने में उपयोग किया जाता है. इसकी वजह से खुजली की समस्या हो सकती है. आगे जा कर यह समस्या काफी बढ. जाती है.

नाखूनों को टूटना

कई लड़कियां हमेशा नाखुनों पर नेल पेंट लगा कर रखती हैं. इस वजह से नाखूनों की परत पतली होती है और जल्दी टूटने लगते हैं. इसलिए बीच के कुछ दिन नाखूनों को बिना नेल पेंट लगाए छोड़ दें और रोज 10-15 मिनट के लिए आपने नाखूनों को गर्म पानी में डुबो कर रखें. इससे वो हाइड्रेट होंगें.

बेस कोट

बेस कोट के बिना नेल पेंट लगाने से नाखून पीले पड़ जाते हैं. ऐसे में हमेशा नेल पेंट लगाते वक्त उसके ऊपर बेस कोट जरूर लगाएं.

नेल पेंट रिमूवर

नेल पेंट बदलने के लिए नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एसिटोन नामक केमिकल होता है जो नाखूनों के नैचुरल ऑयल और नमी को सोख लेता है और आस-पास की त्वचा को रुखा बनाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...