खूबसूरती के लिए जितना समय हम अपने बाल और स्किन को देते हैं अगर उतना ही ध्यान अपने नाखूनों का भी रखे तो हमारे नाखून भी काफी खूबसूरत लगने लगेंगे. आप घर पर ही नाखूनों की बेहतर देखभाल कर नेल आर्ट के जरिए हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं.

एक कोड में लगाएं नेल आर्ट

कोई भी इंसान दोनों हाथों पर नेलपेंट से कलाकारी नहीं दिखा सकता. ऐसे में नेल आर्ट टिप्स नेल डिजाइन के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं. प्लास्टिक जिप्लॉक बैग पर अपना डिजाइन ड्रॉ करें और उसे सूखने दें. अब उसे निकाल दें और अपने नेल्स पर चिपका दें. अगर आप अपने नेल्स पर न्यूड कलर भी अप्लाई करती हैं तो इसका भी अपना अलग तरीका है.

कोई भी नेल पेंट एक कोट या फिर दो कोट में ही लगाना चाहिए. अगर आप उससे ज्यादा कोट लगाती हैं तो नेलपेंट की शाइनिंग चली जाती है. आप कुछ देर के लिए मार्बल्स नेल्स की डिजाइन पाना चाहती हैं तो प्लास्टिक रैप का इस्तेमाल करें. पहले नेल को किसी बेस कलर से पेंट करें और बाद में इसे सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद डबल कोट नेलपॉलिश अप्लाई करें. अब किसी क्रम्बल प्लास्टिक पीस को नेल के उपर चिपकायें. जब प्लास्टिक रैप गीले नेल्स पर टच करता है तो नेल्स में मार्बल्स इफेक्ट आता है.

होममेड डॉटिंग टूल से खूबसूरत बनाएं नेल्स

पोल्का डॉट्स डिजाइन खासतौर पर गर्ल्स को खूब भाता है. इसे करते समय आप पेन्सिल के पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर स्मॉलर डॉट्स चाहती हैं तो टूथपिक का इस्तेमाल करें. इसके लिए पहले दो ओम्ब्र कलर आपको अपने नेल्स पर एप्लाई करना होगा जिसे बाद में हटाया भी जा सके. दो कलर को नेल्स के सेंटर में टूथपिक्स की मदद से मिक्स कर लें. इसके बाद मेकअप स्पॉन्ज को दो कलर में डुबोएं और इसे नेल्स पर अप्लाई करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...