ईयर कफ कान में पहने जाने वाली वह ज्वेलरी है जिसे पहनने का स्टाइल थोड़ा अलग होता है. 90 के दशक में ईयर कफ लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय था. अब इसका फैशन वापस से कुछ बदलाव के साथ लौट आया है. अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस एलिशिया कीज से लेकर एमा स्टोन तक डेकोरेटिव ईयर कफ का इस्तेमाल करती हैं. आपने बौलीवुड अभिनेत्रियों को भी कई इवेंट में अलग-अलग डिजाइन के ईयर कफ पहने देखा होगा.

आपको बाजार में कई प्रकार के ईयर कफ मिल जाएंगे. यह आपकी पसंद और आपके नेचर के ऊपर निर्भर करता है कि आपको किस तरह का ईयर कफ चाहिए? कुछ लड़किया बटरफ्लाई वाला ईयरकफ पहनना पसंद करती हैं, कुछ थम्स वाला, कुछ को दिल की शेप वाला तो कुछ को छोटे-छोटे मोती वाले ईयर कफ ज्यादा पसंद आते हैं. यह काफी हद तक व्यक्तिगत पसंद की बात हो जाती है. आमतौर पर ईयर कफ पसंद करने वालों में एकदम यंग लड़कियां ही शामिल हैं, मगर इसे फैशन की शौकीन हर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं. ट्राइबल लुक के ईयरकफ्स इन दिनों ज्यादा चलन में हैं.

कुछ खास मौकों के लिए

ईयर कफ एक ऐसा स्टाइल स्टेटमेंट है, जिसे आप रोजाना कैरी नहीं कर सकतीं. खास मौके या पार्टी में जाते वक्त ही यह कानों में अच्छा लगता है, इसलिए जहां लड़कियों के पास दर्जनों इयररिंग्स होती हैं, वहीं ईयर कफ तीन या चार ही काफी है. आप भारतीय परिधान जैसे सूट और साड़ी के साथ भी इन्हें पहन सकती हैं, लेकिन इन तरह के परिधान के साथ यह उतना नहीं जमता, जितना कि वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ जमता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...