रोजाना घर के काम काज से आपके हाथ अपनी नर्मी खो देते हैं. रफ स्किन के और भी कई कारण हो सकते हैं. पर आप घर पर ही आसानी से बेबी सॉफ्ट स्किन पा सकती हैं. अब पार्लर का खर्चा और समय बचायें और इन घरेलु टिप्स को अपनायें.

1. ऐग योल्क

अंडे से ऐग योल्क अलग कर लें. अब ऐग योल्क को एक बाउल में डालें. इसमें 1 चम्मच शहद और ½ चम्मच बादाम पाउडर और गुलाबजल की कुछ बूंदें मिलायें. अच्छे से मिक्स करें. मिश्रण को हाथों पर अच्छे से लगायें. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

2. ऑलिव ऑयल और शक्कर

ऑलिव ऑयल त्वचा के लिए एक अच्छा मॉश्चराइजर है. ½ चम्मच ऑलिव आयल अपने हाथों में लें. अब हाथों में ½ चम्मच शक्कर लें. अब इस मिश्रण को हाथों पर अच्छे से लगायें. कुछ देर बाद ठंडे पानी से हाथों को धो लें.

3. बटर और आमंड क्रीम

2 चम्मच बटर और 1 चम्म्च आमंड ऑयल को एक बाउल में मिक्स करें. अब इस क्रीम को दोनों पर अच्छे से लगायें. 20 मिनट के लिए छोड़ दें. रात में लगा के सोने से ज्यादा फायदे होगा तो क्रीम को रात में लगाने की कोशिश करें.

4. ग्लीसरीन, गुलाबजल और लेमन

1 चम्मच ग्लीसरीन और 1 चम्मच गुलाबजल एक बाउल में मिक्स करें. अब ½ नींबू का रस इसमें मिलायें. अच्छे से मिक्स करें. अब इस मिश्रण को हाथों पर अच्छे से लगायें. इस मिश्रण को दिन में दो बार लगायें. पर इस मिश्रण को स्टोर कर के न रखें.

5. लेमन और शक्कर

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...