कुर्तों में थोड़ा सा बदलाव ला इसे कंटेम्प्रेरी लुक दिया गया है. और जब से इन एथनिक वियर कुर्तों को मॉडर्न कंटेम्प्रेरी ट्विस्ट दिया गया है तब से यह ट्रेडिशनल आउटफिट महिलाओं और टीनएजर्स का पसंदीदा ड्रेस बन गया है.

इस गर्मी भी कुछ कुर्ते खासा ट्रेंड में हैं. इन ट्रेंडिंग कुर्तों को पहन कर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं और अपनी खूबसूरती बढा सकती हैं. जानें इस सीजन के ट्रेंडिंग कुर्तों के बारे में.

लेयर्ड कुर्ते

लेयर्स इस वक्त का करेंट ट्रेंड है. इन कुर्तों का यूनीक पैटर्न ही इन्हें स्पेशल बनाता है. ये कुर्ते एक नहीं बल्कि दो पार्टस में होते हैं. हो सकता है कि दोनों में प्रिंट्स हों या सिर्फ अपर पार्ट में प्रिंट होगा. साथ ही अपर पार्ट में साइड स्लिट्स भी काफी हाई होती हैं या ये लूप्‍स से कनेक्टेड होते है. इनका दूसरा पैटर्न है, केप पैटर्न जहां अपर कुर्ता एक केप की तरह या लॉन्ग श्रग की तरह होता है.

रंगबिरंगे कुर्ते

क्योंकि सीजन गर्मी का है इसलिए व्हाइट, ऑफ व्हाइट तो बेसिकली इन हैं ही, लेकिन इसके अलावा ऑरेंज और ऑरेंज के लाइट शेड्स जैसे पीच एंड कोरल सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. इसके अलावा यलो, मस्टर्ड, इंडिगो ब्लू, टील, सी ग्रीन जैसे कलर्स भी बेहद पॉपुलर हो रहे हैं. बोल्ड कलर्स ट्राई करने हों तो रेड, फूशिया और रॉयल ब्लू कलर्स को ट्राई किया जा सकता है.

प्‍लेन कुर्ते

सॉलिड यानि प्‍लेन कुर्ते एक सेफ और एवरग्रीन ऑप्‍शन होते हैं और इस बार भी मार्केट में आपको इनकी भरमार दिख जाएगी. इन्हें प्रिंटेड प्‍लाजो, प्रिंटेड लेगिंग्स, सिगरेट पैंट्स, क्रॉप्‍ड पैंट्स या कलेटोज के साथ पेयर किया जा सकता है. ऑफिस वियर के लिए ये एकदम परफेक्ट च्वॉइस होंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...