अगर इस दिवाली आप खुद को दूसरो से अलग दिखाना चाहती हैं तो कुछ ऐसा कीजिए जैसा पहले कभी न किया हो, कुछ ऐसा पहनें जो अनोखा और खूबसूरत हो. इस दीवाली पर आप कैसे खास दिख सकती हैं जानिए हमसे क्योंकि हम आपके लिए ये टौप 6 टिप्स लेकर आए हैं.

1. त्योहार के माहौल में आप बिना भारी भरकम ड्रेसिंग के भी खूबसूरत दिख सकती हैं. साधारण अक्सेसरीज के साथ आप माडर्न दिख सकती हैं या फिर आप अपने लिए केवल कोई एक ही उम्दा जूलरी चुनें, जो आपको डिफरेंट लुक देता हो. इस खास मौके पर आप अपने लिए डायमंड या नग वाले झुमके, चांद बालियां, बाला, कड़ा या पेंडेंट्स जैसे विकल्प रख सकती हैं.

2. यदि आपका आउटफिट इंडो-वेस्टर्न हो तो इसके साथ फ्यूजन जूलरी, डायमंड के मिक्स और मैच वाली जूलरी, नए स्टाइल के ब्राइट और कलरफुल स्टोन्स वाले पोल्की और जड़ाऊ जूलरी सिलेक्ट कर सकती हैं, क्योंकि ये किसी भी तरह के ड्रेस पर खूब फबेंगे.

3. इस बार अपने कपड़ों में प्रिंट वाले कपड़ों को शामिल करें. सादे ड्रेस के साथ डिजिटल प्रिंट दुपट्टा या डिजिटल प्रिंट कुर्ती के साथ आप बाला, कड़ा या फिर खूबसूरत कंगन पहन सकती हैं, जो आपको पूरी तरह ट्रेंडी और माडर्न लुक देता है.

4. अपने आउटफिट पर ध्यान दें. जरूरी नहीं कि हर चीज परफेक्टली मैच हो, इसलिए कुछ ऐसा ट्राई करें जो यूनीक और बेहद खास हो. आप इस बार अपने लिए रोज गोल्ड की जूलरी भी चुन सकती हैं.

5.  इन दिनों प्लाजो पैंट्स का फैशन है. इसे और खूबसूरत बनाया जा सकता है सही टौप, सिंगल इयर रिंग्स या फिर डिज़ाइनर कलाई बंद के साथ, जो आपको इस दीवाली पर यूनीक लुक देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...