हर महिला खूबसूरत केशों की चाह रखती है और उसे संवारने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती. लेकिन उस की रातों की नींद तब गायब हो जाती है जब कोशिश के बावजूद उस की हेयरफौल की समस्या बढ़ती चली जाती है. अपने झड़ते बालों को देख उस का दिन का चैन और रातों की नींद गायब हो जाती है.

वह सोचती है कि इतने महंगे शैंपू लगाने के बाद परिणाम कुछ नहीं निकल रहा. लेकिन वह यह भूल जाती है कि बालों में सिर्फ शैंपू लगाने से काम नहीं चलता बल्कि उन की अच्छी तरह देखभाल करना भी जरूरी होता है. साथ ही यह जानना भी जरूरी होता है कि हेयरफौल के पीछे असली कारण क्या हैं.

हेयर फौल के कारण और ऐसे लगाएं इस पर लगाम

  1. बारबार शैंपू बदलने की आदत

Freedom Fighters The Hair Fall Edition

टीवी पर विज्ञापन और बाजार में शैंपू की ढेरों वैराइटी देखने के बाद किस का मन नहीं ललचाएगा. भले ही आप बाजार से कोई भी शैंपू खरीद लेती हैं, लेकिन फिर भी कुछ नया ट्राई करने की इच्छा आप को दूसरा शैंपू खरीदने पर मजबूर कर ही देती है. जो हेयर फौल का सब से बड़ा कारण बनती है.

कैसे करें कंट्रोल

हेयर फौल रोकने के लिए सबसे पहले अपनी शैंपू बदलने की आदत को छोड़ें. ऐसे शैंपू का चयन करें, जो आप के बालों को कोमल और सिल्की बनाने के साथ हेयरफौल की समस्या को भी रोके.

इस के लिए नायका रिकमैंड करता है कि आप पैंटीन प्रो-वी हेयर फौल कंट्रोल शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं.

  1. कंडीशनर से दूरी

Freedom Fighters The Hair Fall Edition

अकसर आप शैंपू खरीदने पर तो पैसा खर्च कर देती हैं, लेकिन कंडीशनर खरीदने पर जरा भी ध्यान नहीं देती. हम तो यही सोचते हैं कि हम तो अच्छे से अच्छा शैंपू इस्तेमाल कर रहे हैं फिर भी रिजल्ट जीरो क्यों? तो आप को बता दें कि इस के लिए जिम्मेदार है आप का कंडीशनर से दूर रहना.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...