करवाचौथ का त्योहार आने वाला है. महिलाओं में करवाचौथ को लेकर काफी क्रेज होता है, क्योंकि इस दिन उन्हें खूब सजने संवरने का मौका जो मिलता है. ऐसे में इस करवाचौथ आप खुद को दे सकती हैं शानदार लुक.

आउटफिट्स के साथ मेकअप भी जरूरी

करवाचौथ के दिन सिर्फ महंगे और डिजाइनर आउटफिट्स पहनने से काम नहीं चलेगा, बल्कि आप का मेकअप भी ऐसा होना चाहिए कि देखने वालों की नजरें आप से हटे ही नहीं. ऐसे में अट्रैक्टिव, सौफ्ट और ग्लोइंग स्किन, विंग्स लाइनर व ग्लोसी लिप्स आप के आउटफिट्स की शोभा बढ़ाने का काम करेंगे.

हम आप के लिए लेकर आए हैं स्टाइलिश सोनम कपूर और अदिति राव हैदरी के स्टाइल और मेकअप से प्रेरित कुछ खास टिप्स. इन टिप्स को अपने साज श्रृंगार का हिस्सा बनाइये और बन जाइये हुस्न की मल्लिका.

खूबसूरत त्वचा के लिए फाउंडेशन

क्या आप अपने पुराने और घिसेपिटे मेकअप से ऊब गई हैं. तो फिर क्यों न इस बार सोनम कपूर के जैसे इंडो वैस्टर्न फ्यूजन लुक से हर किसी के होश उड़ा डालें. आप को बता दें कि आजकल यह लुक काफी डिमांड में है.

कैसे पाएं फ्यूजनलुक

नैचुरल ग्लो बढ़ाए सुंदरता

नायका के अनुसार आप सब से पहले अपने चेहरे को धोएं. इसके बाद पहले मौइश्चराइजर लगाएं और फिर प्राइमर लगाएं. इस सब के बाद बेस के तौर पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि फाउंडेशन अच्छे से मिक्स हो जाए. फिर चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए फेस के हाई पौइंट्स जैसे चिक बोन्स, ब्रो बोन, जो बोन आदि को लौरियल पेरिस ग्लैम ब्रौंज ड्यो – 102 हारमनी ब्रंस से उभारें और इस के लिए फ्लफी ब्रश का यूज करें.

अट्रैक्टिव आई मेकअप

आप की आंखें हर किसी को आकर्षित करें, इस के लिए नायका रीकमैंड करता है कि आप लौरियल पेरिस कलर रिच गोल्ड ला पैलेट से डीप गोल्डन शैड ले कर उसे आंखों के बीच से लगाते हुए बाहरी कौर्नर पर ले जाएं और लोअर लैशलाइन तक लगाएं. यह शिमर का काम करेगा जो आप के आउटफिट्स पर खूब जमेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...