अक्सर ही हम बालों का या तो एक ही स्टाइल में कटवाते हैं या फिर जो ट्रेंड चल रहा होता है उसे ट्राई कर लेते हैं. कुछ कॉमन हेयर कट तो सब पर अच्छे लगते हैं लेकिन कुछ हेयरस्टाइल ऐसे होते हैं जो किसी दूसरे पर तो अच्छे लगते हैं पर खुद कटवाने पर चेहरे को नहीं जंचते.

अगर आप भी ऐसी ही समस्या से गुजर रही हैं तो यहां जानिए फेस शेप के अनुसार कैसा हो आपका हेयरकट.

गोल चेहरा

अगर आपका चेहरा गोल है और बाल लंबे तो आपको अपने बालों की लंबाई कंधों तक ही रखना चाहिए. इससे आपके चिकबोन्स उभरे हुए नजर आएंगे. आप चाहें तो वेव्स सा कर्ली हेयर भी रख सकती हैं लेकिन हेयर कट लेयर या पिरामिड शेप में ही जंचेगा.

अंडाकार या ओवल शेप

अगर आपका चेहरा ओवल शेप या अंडाकार है तो घुंघराले बाल आप पर हमेशा अच्छे लेगेंगे. वेव्स या लेयर में हेयर कट करवाना आपको परफेक्ट लुक देगा. लंबे या स्ट्रेट बाल आप पर बिल्कुल भी सूट नहीं करेंगे इसलिए यह स्टाइल करवाने से बचें.

चौकोर

यदि आपका चेहरा चौकोर है और बाल स्ट्रेट हैं तो आपके लिए भी शोल्डर लेंथ यानी कंधे तक लंबे बाल सबसे ज्यादा सूट करेंगे. इसके साथ ही फोरहेड तक फ्लेक्स रखना आपके माथे की चौड़ाई को कम करेगा.

हार्ट शेप

हार्ट शेप वाले फेस पर कोई भी हेयर कट अच्छा लग सकता है. आप अपनी पसंद का कोई भी नया स्टाइल चुन सकते हैं जो ट्रेंड में हो. मल्टी लेयर स्टाइल भी आप ट्राई कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...