बाल पर कलर करना कोई नई नहीं बात नहीं है.  प्राचीन काल से ही, मेंहदी, अखरोट और इंडिगो बालों को कलर और चमक देने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है.  यह अलग बात है कि आज, बालों को कलर बड़े पैमाने पर किया जाता है और आज के समय में कलर सेमी-परमानेंट और टेम्पररी, विभिन्न तरीकों में उपलब्ध हैं.  लेकिन, क्‍या आप जानती हैं कि हेयर कलर और डाई आपके बालों को ड्राई और डैमेज कर बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं.

परमानेंट डाई और कलर बालों की संरचना को बदलकर काम करते है.  वास्‍तव में यह बाहरी परत को असमान ढंग से हटाकर भीतरी परत में घुसकर काम करती है.

सब्‍जी से बने आधुनिक कलर्स भी आजकल 'हेयर मस्कारे' के रूप में भी उपलब्‍ध हैं.  हेयर मस्कारा कुछ हद तक क्रेयॉन की तरह होते हैं जो बालों के स्ट्रैन्ड को 'स्‍ट्रीक' करने के लिए किये जाते है.  यह काफी प्रभावी रूप से ग्रे बालों को छिपाते हैं. यह बालों को ग्लैमरस लुक देते हैं और सामान्य बालों से अलग लुक देने में भी मदद करते है.

कलर करने के नेचुरल तरीके

आंवला ग्रे बालों को नियंत्रित करने के लिए उत्तम माना जाता है. एक कच्चे आंवले का रस एक पानी के गिलास में डाल कर रोज पीने से ये ग्रे बालों को नियंत्रित करने में मदद करता है. आंवले को  पानी के साथ पतला करने पीना जरूरी होता है.

आंवला मेंहदी पाउडर में मिलाया जा सकता है.  सुनिश्चित करें मेंहदी पाउडर अच्छी गुणवत्ता की ही हो. यह गहरे हरे रंग होना चाहिए.  हमें बालों के स्वास्थ्य को अच्छा करने और बालो की समस्याओं को दूर करने के लिए मेहंदी के साथ आंवले, ब्राह्मी, भृंगराज, बेल, आदि का इस्तेमाल करना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...