प्रदूषित वातावरण और व्यस्त दिनचर्या से उपजता स्ट्रैस बालों पर भी कुप्रभाव डाल रहा है. इस से बालों का गिरना, उन का बेजान होना, उन में डैंड्रफ होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. ऐसे में बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हेयर स्पा एक बेहतर ट्रीटमैंट है. दरअसल, हेयर स्पा तकनीक बालों को नरिशमैंट देने के साथसाथ उन्हें हैल्दी व चमकदार भी बनाती है.

क्या है हेयर स्पा

हेयर स्पा में क्रीम, तेल और पानी द्वारा बालों को गहराई तक हाइड्रेट और रिलैक्स किया जाता है. हेयर स्पा में करीब 45 मिनट से ले कर 1 घंटा तक लगता है. हेयर स्पा के दौरान की जाने वाली मसाज और हौट टौवेल थेरैपी द्वारा ब्लडसर्कुलेशन बढ़ाया जाता है और बालों का डिटौक्सीफिकेशन किया जाता है.

हेयर स्पा की प्रक्रिया

ब्यूटी ऐक्सपर्ट मीनू अरोड़ा बताती हैं कि अलगअलग समस्याओं और अलगअलग तरह के बालों के लिए अलगअलग तरह का स्पा किया जाता है यानी हर हेयर टैक्स्चर के लिए हेयर स्पा ट्रीटमैंट अलग होता है. बालों का टैक्स्चर खराब हो, वे रूखे व बेजान हो रहे हों, गिर रहे हों, डैंड्रफ हो तो हेयर स्पा बेहद फायदेमंद साबित होता है. डैंड्रफ की स्थिति में अरोमा स्पा समस्या को दूर करने में मददगार होता है.

हेयरफौल के लिए स्पा: कोई भी हेयर स्पा करने से पहले जांच लें कि सिर की त्वचा में कोई इन्फैक्शन न हो. उस के बाद बालों की प्रकृति के अनुसार शैंपू कर लें. मसलन, रूखे बालों के लिए कंडीशनरयुक्त शैंपू करें. फिर 200 मिलीलिटर पानी में बेसिल औयल में अरोमा औयल की 2-3 बूंदें मिला लें. फिर बालों की पार्टिंग करते हुए बेसिल औयल से तैयार स्प्रे को बालों में लगाएं. इस के बाद नारियल तेल में पचौली औयल की 4-5 बूंदें व 2 छोटे चम्मच कैस्टर औयल मिला कर हलके हाथों से मसाज करें. ध्यान रहे मसाज शुरू करने से पहले फोरहैड पर क्रीम या औलिव औयल से मसाज करना न भूलें. ऐसा क्लाइंट को रिलैक्स करने के लिए किया जाता है. बालों में अरोमा औयल की मसाज से ब्लडसर्कुलेशन सही होता है व बालों को न्यूट्रीशन मिलता है, जिस से उन की जड़ें मजबूत होती हैं. साथ ही हेयरफौल भी रुकता है और बालों की ग्रोथ सही हो जाती है. मसाज के बाद बालों को हौट टौवेल से स्टीम दें. इस से क्यूटिकल्स खुल जाते हैं और औयल जड़ों तक पहुंचता है. फिर शैंपू करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...