बाल सुंदरता का प्रमुख गहना है. बाल खूबसूरत बने रहें इस के लिए यह महत्त्वपूर्ण है कि बालों में नियमित तेल लगाएं. बालों के झड़ने और डैंड्रफ की समस्याओं से निबटने के लिए बालों में तेल लगाना लाभदायक है. तेल के बिना बाल खुरदरे, शुष्क और घुंघराले बन जाते हैं जबकि तेल लगाने से बाल नमी वाले बन जाते हैं. इसलिए तेल लगाना अच्छा रहता है.

बालों में तेल लगाने का क्रम लंबे और सशक्त बाल बनाए रखने के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है. अगर आप अपने बालों की  सही देखरेख करती हैं तो आप बालों का झड़ना, ड्रैंड्रफ जैसी समस्याओं को रोक  सकती हैं.

ऐसी कई बातें हैं, जिन्हें अपने बालों की देखरेख करते समय आप को ध्यान में रखना होगा. सब से पहले अपने बालों के लिए ऐसे अच्छे उत्पाद खरीदिए, जो उन्हें स्वस्थ रखें.

हर्बल हेयर औयल

हर्बल हेयर औयल, जो आंवला और जवाकुसुम जैसी जड़ीबूटियों से भरपूर होता है, से सिर के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है. यह तुरंत बालों का झड़ना रोक देता है. क्यूटिकल्स के माध्यम से अंदर की ओर फैलता है और निर्जीव हो गई कोशिकाओं को पुन: सक्रिय करता है. साथ ही, बालों की जड़ों को आहार प्रदान करता है और सिर की खाल में रक्त को विषरहित करता है.

हर्बल हेयर औयल बालों के प्रजनन में सहायता करता है, सिर की प्राकृतिक तेल उत्पादकता (सेबम) को वापस सामान्य स्थिति में लाता है, बालों की मोटाई में वृद्धि करता है और उन्हें स्वस्थ, घना बनाता है. यह तेल मुक्त रैडिकल्स एवं पर्यावरणीय क्षति सेबालों की रक्षा करता है, बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करता है, बालों को लंबा करता है और स्वस्थ बनाए रखता है. बालों का झड़ना एवं डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...