लंबे और घने केश महिलाओं का गहना होते हैं. अपने इस कीमती गहने को संवारने और उस की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए वे कोई कसर नहीं छोड़तीं. केशों की खूबसूरती में लंबाई और घनेपन के साथसाथ उन की रंगत की भी बड़ी भूमिका होती है. जिस के चलते महिलाएं अकसर अपने केशों पर कलर लगा लेती हैं. लेकिन केशों पर कलर लगाने से पहले और बाद में किनकिन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस में वे लापरवाही कर बैठती हैं. ब्यूटीशियन पिंकी चावला की मानें तो कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो कलर द्वारा केशों की खूबसूरती में चार चांद लगाए जा सकते हैं.

कलर लगाने से पहले

सफेद व भद्दे दिखने वाले केशों पर हेयर कलर लगा कर उन की सफेदी छिपाने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन पिंकी कहती हैं कि अगर आप पहली बार केशों पर कलर लगाने जा रही हैं तो सब से पहले हेयर स्पैशलिस्ट से संपर्क करें और उसे अपने केश का टैक्सचर दिखा कर उस से पूछ लें कि आप के केशों पर कौन सा कलर सूट करेगा. हेयर कलर लगाने से केश थोड़े ड्राई हो जाते हैं और हेयर कलर लगाने के बाद ऐंटीडैंड्रफ ट्रीटमैंट लेने से कलर जल्दी फेड हो जाता है. इसलिए हेयर कलर लगाने से पहले पैच टैस्ट जरूर कर लें, ताकि यह पता चल जाए कि इस से आप को कोई ऐलर्जी तो नहीं.

यहां इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि बाजार कई तरह के हेयर कलर्स से पटा पड़ा है. लेकिन कौन से हेयर कलर्स अच्छे हैं और कौन से बुरे इस का फैसला आप को करना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...