सही मेकअप के लिए त्वचा की रंगत के हिसाब से सही रंग के कौस्मैटिक्स का चयन करें. इन्हें किस प्रकार लगाया जाए कि आप की सुंदरता निखर जाए, उस के लिए कुछ टिप्स पेश हैं:

मेकअप करने के स्टैप्स

प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन, कंटूरिंग, हाइलाइटिंग, पलकों को कर्ल करना, आईशैडो, मसकारा, आईब्रोज, गाल, होंठ.

वाटरपू्रफ मेकअप

गरमी के मौसम में मेकअप इस प्रकार किया जाए कि पसीना और उमस उसे खराब न कर पाए. इस मौसम में वाटरप्रूफ मेकअप करना ही बेहतर रहता है. यह न केवल आप के चेहरे पर लंबे समय तक टिकेगा बल्कि इस से आप फ्रैश और प्रेजैंटेबल भी लगेंगी.

कैसे करें वाटरप्रूफ मेकअप

वाटरप्रूफ मेकअप रूखी त्वचा पर तो लंबे समय तक टिकता है क्योंकि यह औयल सोख लेती है, लेकिन तैलीय त्वचा पर आप जितना चाहे मेकअप कर लें वह 3-4 घंटे से अधिक नहीं टिकता. गरमी के मौसम में रूखी त्वचा पर वाटरप्रूफ मेकअप करने पर कोई परेशानी नहीं आएगी, लेकिन अगर त्वचा तैलीय है तो मेकअप करते समय इन बातों का खास खयाल रखें:

- अगर आप की त्वचा औयली है, तो मेकअप करने से पहले हीट और स्वैटिंग को कम करने के लिए त्वचा पर बर्फ लगाएं.

- फाउंडेशन का इस्तेमाल कम से कम करें. इस से स्वैटिंग कम होगी और मेकअप भी अधिक समय तक टिकेगा.

- गरमियों में फाउंडेशन के बजाय पैन केक लगाएं.

- लिपस्टिक और आईशैडो के लिए न्यूड शेड्स का इस्तेमाल करें. इस से मेकअप अच्छा दिखेगा और देर तक भी टिकेगा.

पार्टी के लिए मेकअप टिप्स

पार्टी के लिए ड्रैस ही नहीं मेकअप का भी खास ध्यान रखना पड़ता है. पार्टी में जाने के लिए जल्दबाजी में मेकअप न करें. एक मेकअप प्रोडक्ट के सूखने के बाद ही दूसरा लगाएं. मेकअप करते समय सब से पहले प्राइमर लगाएं. इस से चेहरे के दाग छिप जाते हैं, छेद भर जाते हैं, मेकअप में शाइन और त्वचा पर ग्लो आ जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...