मौनसून का इंतजार भला किसे नहीं होता. झुलसाती गरमी से जहां बारिश राहत प्रदान करती है, वहीं इस मौसम में अगर आप को कहीं जाना पड़ जाए, मसलन किसी पार्टी आदि में तो आप को मेकअप को ले कर चिंता भी होती है. मेकअप मौसम के हिसाब से करना बहुत जरूरी हो जाता है. अगर बारिश में मौसम के हिसाब से सुरक्षित मेकअप न किया जाए, तो पानी और नमी की वजह से वह उतरने लगता है. अगर आप ने मेकअप मौनसून के हिसाब से किया है, तो इस मौसम में भी आप का मेकअप काफी समय तक टिका रह सकता है.

हर मौसम में त्वचा को नमी चाहिए. इसलिए अगर आप ने बिना मौइश्चराइजर के मेकअप किया है, तो वह अधिक समय तक एक जैसा नहीं दिखता. महिलाएं मौनसून में मेकअप खराब होने के डर से मेकअप करती ही नहीं, तो कई बार वाटरप्रूफ मेकअप भी काम नहीं करता.

यहां मौनसून को ध्यान में रख कर दिए जा रहे हैं कुछ मेकअप टिप्स, जिन पर गौर कर इस मौसम में भी खुद को सुंदर बनाए रख सकती हैं:

ऐसे करें मेकअप

- क्रीम ब्लशर का प्रयोग करें.

- फाउंडेशन की जगह फेस पाउडर का अधिक प्रयोग करें.

- आईशैडो हलके रंगों जैसे गुलाबी, कत्थई आदि का प्रयोग करें. क्रीम शैडो की जगह पाउडर शैडो लगाएं.

- इस मौसम में मसकारा वाटरपू्रफ लगाएं और उस की 2 परतें अवश्य लगाएं.

- लिक्विड आईलाइनर की जगह पैंसिल आईलाइनर लगा सकती हैं.

- आईब्रोज पैंसिल का प्रयोग न कर आईब्रोज जैल का प्रयोग करने से फ्रैश लुक आता है.

- मैट लिपस्टिक का प्रयोग इस मौसम में अच्छा रहता है. निओन पिंक इस मौसम में अच्छा लुक देता है, पर लिपस्टिक का चुनाव परिधान के अनुसार करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...