चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स खूबसूरती को बिगाड़ भी सकते हैं, अगर आप ने वक्त रहते उन्हें बदला नहीं, क्योंकि जैसे अन्य चीजों की ऐक्सपाइरी डेट होती है ठीक उसी तरह कौस्मैटिक प्रौडक्ट्स की भी समय सीमा तय होती है. उस के बाद ब्यूटी कौस्मैटिक्स त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. नतीजतन स्किन डैमेज होने के साथसाथ ऐलर्जी आदि होने का भी डर रहता है.

किस ब्यूटी प्रोडक्ट की कितनी आयु होती है, यह जानने के लिए हम ने बात की त्वचा विशेषज्ञा गीतांजलि शेट्टी (एमडी, एफसीपीएस, डीडीवी) से:

मसकारा: आई मेकअप को कंप्लीट करने वाला मसकारा 3 महीने से ज्यादा नहीं चलता, इसलिए भलाई इसीमें है कि 3 महीने के बाद इस का इस्तेमाल न करें वरना आंखों में जलन, खुजली, आई इन्फैक्शन आदि हो सकता है.

फाउंडेशन: परफैक्ट बेस मेकअप के लिए अपनी स्किनटोन से मैच करता फाउंडेशन खरीदने से काम नहीं चलेगा. आप को इस की ऐक्सपाइरी डेट भी देखनी होगी. अगर आप कभीकभार फाउंडेशन लगाती हैं, तो जिस माह आप फाउंडेशन खरीद रही हैं, वह उसी माह में बना हो या उस से 1 माह पहले, क्योंकि फाउंडेशन की उम्र साल भर होती है.

आईलाइनर: लिक्विड और जैल आईलाइनर की आयु 6 महीने होती है, जबकि पैंसिल आईलाइनर 8 महीने चलता है. 6 महीने से पहले अगर लिक्विड आईलाइनर सूखने लगे, तो उसे बदल लें. कौस्मैटिक में सूखापन इस बात का सुबूत है कि मेकअप प्रोडक्ट खराब हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Summer Special: हेयर कलर ऐसा हो जो आप पर फबे

कंसीलर: कंसीलर का इस्तेमाल न सिर्फ बहुत कम महिलाएं करती हैं, बल्कि इस का इस्तेमाल भी कभीकभार ही किया जाता है. इसलिए इसे खरीदते समय इस की ऐक्सपाइरी डेट अच्छी तरह जांच लें ताकि आप आने वाले डेढ़ साल तक इस का इस्तेमाल कर सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...