‘‘अकसर महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए बहुत ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर लेती हैं. जबकि खूबसूरत दिखने के लिए ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं, बल्कि मेकअप की सही टैक्नीक और मिक्सिंग की समझ होनी चाहिए. सही टैक्नीक और मिक्सिंग से आप मिनटों में खूबसूरत दिख सकती हैं,’’ यह कहना है मीडिया मेकअप ऐकैडमी के मेकअप ऐक्सपर्ट कपिल पाठक का.

फेस क्लीनिंग: मेकअप से पहले चेहरे की सफाई बहुत जरूरी है. इस से मेकअप में और भी निखार आता है. चेहरे पर फेसवाश लगाने से पहले चेहरे को पानी से धो लें. फिर हथेली पर थोड़ा सा फेसवाश ले कर चेहरे पर 6 भागों में विभाजित करें. फिर उसे डौटडौट कर के चेहरे पर लगाएं. इस के बाद फिंगर टिप से गोलगोल घुमाते हुए रब कर के पानी से धो लें.

ड्राई स्किन वालों को क्रीम बेस व औयली स्किन वालों को जैलयुक्त फेसवाश का प्रयोग करना चाहिए. फेसवाश के नियमित प्रयोग से ताजगी का भी एहसास होता है. कई महिलाएं चेहरा साफ करने के बाद उस पर मौइश्चराइजर लगा लेती हैं. लेकिन ऐसा कतई न करें, क्योंकि फाउंडेशन में पहले से ही मौइश्चराइजर रहता है. इसलिए मौइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं होती.

मेकअप: अपनी स्किनटोन से मैच करता फाउंडेशन अंगूठे की सहायता से चेहरे पर लगाएं और एक बेस तैयार करें. चेहरे पर कई तरह की स्किनटोन होती है जैसे आंखों के नीचे का हिस्सा, चिन और लिप्स के पास का हिस्सा डार्क होता है. इसलिए मेकअप में मिक्सिंग बहुत जरूरी है ताकि चेहरे को एक स्किनटोन में लाया जा सके. स्किन को एक टोन में लाने के लिए पहले एक टोन डार्क फाउंडेशन लगाएं और फिर एक टोन लाइट कंसीलर लगा कर स्पंज से अच्छी तरह मिक्स करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...