इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि तमाम बदलावों के बावजूद हमारे देश में गोरे रंग को ही प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में डार्क कॉम्‍प्‍लेक्‍शन वालों के लिए मेकअप को लेकर उतनी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है जितनी गोरी रंगत वालों के लिए उपलब्ध है.

अक्सर डार्क कॉम्‍प्‍लेक्‍शन वाले भी वही मेकअप अपलाई कर लेते हैं जो गोरे रंग वालों पर फबते हैं. पर ये जानना जरूरी है कि आपका रंग उनके रंग से अलग है इसलिए आपके मेकअप में भी अंतर होगा.

य‍हां हम कुछ ऐसे मेकअप टिप्स बता रहे हैं जिससे डार्क कॉम्‍प्‍लेक्‍शन वालों को मेकअप लगाते वक्त काफी मदद मिलेगी:

1. डार्क कॉम्‍प्‍लेक्‍शन वालों को फ्रूटी लिपस्ट‍िक लगाने से बचना चाहिए. आपको कुछ ऐसे रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए जो गहरे तो हों लेकिन भड़कीले न हों.

2. ब्रिक कलर सा ब्राउन-रेड कलर का ब्लश इस्तेमाल करना चाहिए. चमकीले या हल्के रंगों के इस्तेमाल से दूर रहना चाहिए.

3. अगर आपको लगता है कि आपकी रंगत डार्क है तो आपके लिए आईशैडो का चयन करना थोड़ा मुश्‍किल हो सकता है. ऐसे में आप आप कई रंगों का मेल करके आई शैडो लगा सकती हैं.

4. फेस पाउडर अच्‍छी तरह लगाएं. पाउडर पूरे चेहरे पर एकसार हो और जरूरत से ज्यादा न हो. पाउडर का शेड भी सही होना चाहिए.

5. ये बात हर तरह के मेकअप के लिए लागू होती है. मेकअप लगाते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले हों. अन्यथा बेकार क्वालिटी का उत्पाद इस्तेमाल करने से वो कुछ ही वक्त में फीका होना शुरू हो जाता है, जिससे आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...