आने वाले सीजन का मेकअप ट्रैंड बहुत ही लाइट और सादगीभरा होगा. ऐसे में आप किस तरह परफैक्ट मेकअप लुक पा सकती हैं, आइए जानते हैं:

- अगर आप की स्किन क्लीयर है, तो आप को हैवी फाउंडेशन लगाने की जरूरत नहीं है. उस की जगह लाइट फाउंडेशन में थोड़ा सा शिमर मिला कर लगाएं. यह आप की स्किन को ग्लोइंग टच देगा.

- फेस की कंटूरिंग हमेशा लाइट ही करनी चाहिए. इस के लिए पीच पिंक ब्लश जो आजकल काफी ट्रैंड में है का इस्तेमाल कर काफी अच्छा लुक पा सकती हैं.

- लाइट आई मेकअप करने की कोशिश करें यानी आंखों को सौफ्ट टच देने की जो आप के डे और ईवनिंग लुक दोनों पर जंचेगा.

- स्मोकी आंखों के लिए ब्लैक ही नहीं, बल्कि ग्रीन, ब्लू, ग्रे, बैरीज कलर्स ट्राई कर सकती हैं.

- लिप्स को भी अट्रैक्टिव बनाना न भूलें, क्योंकि इस बार के फैशन में इन का अहम रोल है. इस के लिए या तो आप अपने लिप्स को न्यूड पिंक या फिर गोल्डन टच जिस में शिमरी लुक हो से बहुत ही बेहतरीन लुक पा सकती हैं.

- आजकल फैशन में बैरीज, डीप ब्राउन और मैटेलिक फिनिश में पिंक कलर है, फिर भी आंखों और चेहरे पर इस का कम ही इस्तेमाल करें, क्योंकि यह आप के रूप को बिगाड़ने का काम करेगा.

यों संवारें खुद को

न्यूड लिप्स ऐंड आईज: न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ आप अपनी पलकों को मसकारे की मदद से कर्ल करने के साथ इनर लिड्स पर हलका सा व्हाइट काजल लगा कर अमेजिंग लुक हासिल कर सकती हैं. इसी के साथ आंखों के नीचे की झुर्रियों को कंसीलर की मदद से दूर कर के परफैक्ट दिखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...