पर्सनैलिटी पर फबते सही ड्रेसिंग सेंस की समझ और थोड़ी-सी कोशिश आपको ऐसी परफेक्ट पर्सनैलिटी दे सकती है कि आप भी किसी मॉडल से कम नहीं लगेंगी. अपनी फिगर को लेकर किसी भी प्रकार की झिझक को भूल जाइए. कोशिश करें, आपके पास जो है, उसे ही निखारने और संवारने की.

आप अपने कपड़ों के माध्यम से अपने शरीर को कैसा फ्रेम देती हैं, इस पर बहुत कुछ निर्भर करता है. अपने कपड़ों के चुनाव में आपको खास ध्यान इस बात पर रखना है कि कपड़े ऐसे हों जो आपकी फिगर को पतली और तराशी हुई लुक का आभास दें. अपने लिए सही कपड़ों का चुनाव करने के लिए सबसे पहले अपनी शारीरिक बनावट को समझना जरूरी है.

सही फैब्रिक से करें शुरुआत

बड़े फ्रेम वाली महिलाओं को मुलायम और फ्री फ्लोइंग फैब्रिक वाली ड्रेस का चुनाव करना चाहिए. यह उनकी बनावट को सही ढंग से आकार देते हैं और उभार को छिपाने में मदद करते हैं.

इनर वीयर भी हो सही

जहां बात सही फिट की आती है, वहां जरूरी है ड्रेस की सही फिटिंग के साथ-साथ आपके इनर वीयर की फिटिंग भी सही हो. इनर वीयर की फिटिंग में किसी भी प्रकार की कमी, सहज ही आपके उभारों की ओर ध्यान ले जाएगी.

रंग हों ऐसे

पतला दिखने के लिए काले रंग को तो सदाबहार माना ही जाता है, लाल रंग भी इसके लिए बेहद उपयुक्त है. रोशनी को सही ढंग से सोख कर, आकर्षक लुक के लिए यह भी आपको परफेक्ट शेड देगा. ऐसे सभी रंग जो आपकी स्किन टोन पर जंचते हों, उनके हल्के शेड्स की जगह गहरे शेड्स के कपड़े पहनना आपको अपेक्षाकृत पतला दिखाने में मदद करेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...