आजकल बाल झड़ना एक आम समस्‍या बन गई है. लाख उपचार के बाद भी इसकी कोई सही दवा नहीं है पर नींबू का रस एक ऐसी दवा है जो बालों को झड़ने से रोकता भी है और तेज़ी से बाल बढाता भी है.

इसमें विटामिन सी, ए, बी, फौसफोरस और एंटीऔक्‍सीडेंट पाएं जाते हैं जिससे बाल चमकदार और घने बनते हैं. आइये जानते हैं इसके और प्रयोग.

नींबू के प्रयोग

  • अगर बाल में रुसी है तो गरम तेल में नींबू के रस को डाल कर मालिश करने से रूसी तो दूर हो ही जाती है साथ में बाल भी झड़ने रुक जाते हैं. अगर आप नींबू के रस को बालों में सीधे लगाएगें तो भी बालों की जड़ें मजबूत और डैंड्रफ दूर होगा. इसका रिजल्‍ट आपको महीने भर में जरुर दिख जाएगा.
  • बाल उगाने के लिए एक प्राकृतिक तरीका यह भी है कि एक अंडा लें और उसे5 टेबलस्‍पून मेंहदी और गरम पानी के साथ मिला लें. इसके बाद आधा कटा हुआ नींबू का रस इसी मिश्रण में डाल कर अपने सिर पर लगा लें. दो घंटे बाद अपने सिर को थोड़े शैंपू के साथ मिला कर धो लें. इससे बालों की अच्‍छी ग्रोथ होगी.
  • नींबू का रस और नारियल का पानी समान मात्रा में मिलाएं और अपने स्‍कैल्‍प पर लगा लें. इसको लगभग30 मिनट तक सिर पर लगाए रखें और फिर शैंपू से बाल धो लें. इससे बाल चमकदार और मोटे हो जाएगें साथ ही गंजापन भी दूर होगा.
  • नींबू के रस का स्‍प्रे किसी भी प्रकार के बालों पर लगाया जा सकता है. इसको बनाने के लिए एक नींबू काटें और पैन में पानी के साथ15 मिनट उबाल लें. जब पानी आधा रह जाए तो उसमें तेल मिला लें और किसी बोतल में पानी को पलट लें. इस मिश्रण को आप पूरे एक हफ्ते के लिए इस्‍तमाल कर सकती हैं.
  • नींबू से बाल उगाने के लिए प्राकृतिक शैंपू बनाया जा सकता है. इसको बनाने के लिए साबुन के कुछ टुकड़ों को गरम पानी में डाले रखें जब तक वह गल न जाए. इसके बाल उसमें जैतून का तेल और कुछ बूदें नींबू के रस की मिला कर शैंपू तैयार कर लें. अगर आप को यह शैंपू पूरे हफ्ते भर चलाना है तो इसे अपने फ्रिज में रखें.
  • कई लोगों को नींबू का रस सूट नहीं करता क्‍योंकि इसमें स्‍ट्रिस एसिड पाया जाता है. इसको ज्‍यादा मात्रा में प्रयोग न करें और अगर कोई परेशानी महसूस हो तो इसे लगाना बंद कर दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...