हिंदी के अलावा दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी कला का हुनर दिखा चुकीं शिल्पा ब्रिटिश टैलीविजन शो‘बिग ब्रदर’ में अपने ऊपर नस्लभेदी टिप्पणियों के कारण चर्चा में आईं. बिजनैसमैन राज कुंद्रा से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म निर्माण से ले कर आईपीएल तक के काम का जिम्मा अपने कंधों पर लिया. अपने 4 साल के बेटे वियान के साथसाथ अपनी फिटनैस और बिजनैस को कैसे संभालती हैं जैसे कई सवालजवाब उन से हुए:

आप सफल बिजनैस वूमन हैं. व्यवसाय की प्रेरणा कहां से मिली व इस का सफर कैसा रहा?

मैं कुंद्रा से पहले शेट्टी हूं और हम शेट्टियों के खून में ही बिजनैस करना पाया जाता है. मेरे पापा बिजनैसमैन थे,तो बचपन से ही मैं इस माहौल में पलीबढ़ी हूं. मैं फिल्मों से पहले मौडलिंग करती थी. तब भी यही सोचा था कि अगर कुछ अच्छा हुआ तो आगे जा कर बिजनैस करूंगी. एक बिजनैसमैन से शादी कर के लगा कि मुझे भी कुछ करना चाहिए, इसलिए शुरुआत कर दी. मैं सिर्फ पैसा कमाने के लिए बिजनैस नहीं करती. अगर कोई आ कर मुझ से कहे कि इस प्रोजैक्ट में बहुत पैसा है, लेकिन वह मुझे पसंद न हो तो मैं उस में बिलकुल पैसा नहीं लगाऊंगी. पैसा तो दूर अपना नाम भी उस में नहीं आने दूंगी.

राज चाहते थे कि मैं कुछ अपने मन का करूं, इसलिए फिल्म प्रोडक्शन में आई, क्योंकि इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण इस से लगाव तो था ही. मैं जब फिल्मों में काम करती थी तभी सोच लिया था कि फिल्में तो मैं जरूर बनाऊंगी. पहली फिल्म उतनी नहीं चली जितनी आशा थी. फिर मैं ने फिटनैस सीडी निकाली, फिटनैस चैनल शुरू किया, हैल्थ पर एक किताब भी लिखी. औनलाइन बिजनैस भी कर रही हूं जहां से अच्छा रिस्पौंस आ रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...