दीया मिर्जा ने 30 अप्रैल 2014 को शादी कर सेटल होने की फैसला लेते हुए बॉलीवुड में डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर साहिल सिंगा से सगाई कर ली थी. उस दौरान दीया का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल रहा था. दरअसल साल 2000 में मिस एशिया-पैसेफिक इंटरनेशनल बनकर फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं दीया कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग करने लगी थीं.

साल 2002 में उन्होंने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में एंट्री ली. इस फिल्म के लिए इन्हें बेस्ट डेब्यू का अवार्ड भी मिला. लेकिन बाद में वो बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत को काफी अच्छी की लेकिन वो बावजूद इसके खुद को स्टेबलिश नहीं कर पाईं. बी-टाउन की ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियां, जिनके शानदार डेब्यू के बावजूद उनका करियर फ्लॉप रहा.

तनुश्री दत्ता

2004 में फेमिना मिस इंडिया टाइटिल जीतने के बाद 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में एंट्री की. पहली ही फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी के साथ जबरदस्त बोल्ड सीन से खूब वाहवाही लूटी. बाद में उन्होंने 'चॉकलेट'(2005), 'रिस्क'(2007), 'गुड ब्वॉय-बैड ब्वॉय(2007)', 'रकीब'(2007), 'ढोल'(2007), 'स्पीड'(2007), 'सास, बहू और सेंसेक्स'(2008), 'रॉक'(2010) जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर भी वो बॉलीवुड में कदम नहीं जमा सकीं. बता दें, तनुश्री साल 2010 में फिल्म 'अपार्टमेंट' में आखिरी बार नजर आई थीं.

सेलिना जेटली

2001 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद सेलिना ने फरदीन खान के साथ फिल्म 'जानशीन'(2003) से बॉलीवुड करियर शुरू किया. पहली ही फिल्म में कई बिकिनी सीन देने वाली इस एक्ट्रेस की इंडस्ट्री में बोल्ड इमेज बन गई. लेकिन इससे न तो उनका फिल्मी करियर चला और न ही इमेज बदली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...