बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं. अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में इसे लेकर उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी.

सूत्र की मानें तो अक्षय कुमार जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आने वाले हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में यानी पीएम मोदी के किरदार में नजर आ सकते हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले मोदी के किरदार के लिए परेश रावल, अनुपम खेर और विक्टर बनर्जी जैसे नामों पर अटकलें लगाई जा रही थी.

इस मामले में बीजेपी नेता शत्रुघन सिन्हा का कहना है कि अक्षय इंडिया के मिस्टर क्लीन हैं. ऐसे में इस रोल में अक्षय ही सूट करते हैं. वहीं, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरपर्सन पहलाज निहलानी का कहना है कि प्राइम मिनिस्टर का रोल अक्षय से बेहतर कोई कर ही नहीं सकता.

अक्षय अभी 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों में आ रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी के किरदार को अक्षय कुमार ही ज्यादा अच्छे से निभा सकते हैं.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के बारे में बताकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी.

मोदी के साथ बातचीत करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के बारे बताने का मौका मिला. उनकी मुस्कान ने मेरा दिन बना दिया."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...