बौलीवुड में ही नहीं बल्कि हौलीवुड में भी कई बेहतरीन रोल कर नाम कमा चुके अनुपम खेर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वे एफटीआईआई के विवादास्पद चेयरमैन गजेंद्र चौहान से पदभार संभालेंगे. गजेंद्र ने इस पर कहा है कि उनको हटाया नहीं गया है, बल्कि मार्च में ही उनकी कार्यकाल पूरा हो चुका था. गौरतलब है कि 62 साल के खेर से पहले मशहूर टीवी एक्टर गजेंद्र चौहान इस पद पर थे गजेंद्र को 2015 में FTII का चेयरमैन बनाया गया था. अपने 14 महीने के कार्यकाल के दौरान गजेंद्र चौहान सिर्फ एक बार ही संस्थान में किसी बैठक में शामिल होने गए थे.

बता दें कि जब गजेंद्र को एफटीआईआई का चैयरमेन बनाया गया था तब छात्रों ने कैंपस में काफी विरोध-प्रदर्शन और 139 दिनों तक हड़ताल भी किया था. चौहान की काफी आलोचना उनके कैंपस से बाहर रहने को लेकर भी हुई थी. यही नहीं फिल्म जगत के लोगों ने भी गजेंद्र की योग्यता को लेकर सवाल उठाया था. छात्रों ने उस समय पुणे से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक विरोध प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से चौहान अपने नियुक्ति के सात महीने तक अपना पदभार संभाल नहीं पाए थे. उस समय सरकार ने उन्हें हटाने से मना कर दिया था.

पत्नी किरण खेर ने भी इस पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि संस्थान का अध्यक्ष बनना कांटों के ताज पहनने जैसा है. बहुत लोग आपके खिलाफ होते हैं. वे आपके खिलाफ काम करते हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि अनुपम अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे. वे प्रतिभावान हैं. लंबे समय से एक्टिंग सिखा रहे हैं. व्यवस्थित हैं. वह सेंसर बोर्ड और एनएसडी के भी मुखिया रह चुके हैं और अब वह एफटीआईआई के मुखिया होंगे. मुझे इस बात पर गर्व होता है. मैं सूचना और प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहना चाहूंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...