हनी सिंह के गानों का जबरदस्त क्रेज है. चाहे पार्टी हो या शादी बिना हनी सिंह के गानों पर थिरके पूरी नहीं होती. जानें गानों में सबकी पोल खोलने में माहिर हिरदेश सिंह कैसे बन गया यो यो हनी सिंह.

हनी का जन्म पंजाब के होशियारपुर में एक सिख परिवार में हुआ था. उनका बचपन का नाम हिरदेश सिंह था. दिल्ली में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद हनी सिंह ने यूके के ट्रिनीटी स्कूल से संगीत की पढ़ाई की थी.

यो यो हनी सिंह इन नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. जब हनी सिंह यूके में पढ़ाई करते थें, तो उनके दोस्तों ने उन्हें ‘यो यो’ कहकर पुकारना शुरू कर दिया था. ये सब इंग्लिश ऐक्सेंट की वजह से था. हालांकि उनके अनुसार ‘यो यो हनी सिंह’ का मतलब योर ओन हनी सिंह (Your Own Honey Singh) है.

हनी सिंह रैपर होने के बावजूद भी इंग्लिश से ज्यादा अपनी नेटिव लैंग्वेज पंजाबी और हिन्दी में गाना पसंद करते हैं.

बॉलीवुड में फिल्म ‘शकल पे मत जा’ में पहली बार गाए गए अपने डेब्यू सॉन्ग के बाद से नोटिस किए गए. फिल्म ‘मस्तान’ में गाना गाने के लिए उन्हें 7 मिलीयन पे किया गया है जो कि बॉलीवुड में अब तक किसी भी गायक को पे किया जाने वाला सर्वाधिक अमाउंट है. उनका गाया हुआ गाना अंग्रेजी बीट सैफ अली खान की फिल्म कॉकटेल में भी दिखाया गया है.

हनी सिंह को सबसे ज्यादा ख्याति और पापुलैरिटी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘बॉस’ के गानों से मिली. उनका लुंगी डांस लोगों की जुबान पर चढ़ गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...