सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत रेखा और फारुख शेख की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी जिसमें उनका छोटा सा रोल था. लेकिन इस फिल्म के बाद आई 'मैंने प्यार किया' ने सलमान को रातोंरात स्टार बना दिया था.

इस फिल्म ने सलमान को जो शोहरत दी उसी की बदौलत उन्हें आगे फिल्में मिलती चली गईं और सफलता का कारवां यूं ही चलता रहा. लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की मैंने प्यार किया के लिए सलमान सूरज बड़जात्या के पहले पसंद नहीं थें.

सूरज के पहले पसंद एक्टर फराज खान थें. फराज यूसुफ खान के बेटे हैं. आपको बताते चलें की यूसफ भी एक्टर थें. यूसुफ खान अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' से सुर्खियों में आए थें. पिता की तरह ही फराज खान ने भी एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया.

उन दिनों सूरज बड़जात्या 'मैंने प्यार किया' बना रहे थें. इस फिल्म के लिए कई नए लड़कों ने ऑडीशन दिया जिसमें फराज खान थे.

फराज खान को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया और शूटिंग भी शुरू होने वाली थी. लेकिन एन मौके पर ही फराज खान बीमार हो गए. सूरज इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि उनकी फिल्म के लिए फराज खान बिल्कुल फिट हैं और इसीलिए उन्हें साइन भी किया, लेकिन फराज के फिल्म से जाने से सूरज निराश हो गए.

वो हीरो की तलाश कर ही रहे थे कि इसी बीच कुछ लोगों के उन्हें सलीम खान के बेटे सलमान खान का नाम सुझाया. उन दिनों सलमान भी फिल्मों में काम तलाश रहे थे. लोगों के कहने के मुताबिक सूरज बड़जात्या ने सलमान को साइन कर लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...