यूं तो हम हर रोज बहुत सारी शॉर्टस फिल्म्स देखते हैं. जिनमें से कुछ बहुत अच्छी होती हैं और कुछ हमे खास पसंद नहीं आती. हाल ही में फरहान अख्तर ने एक ऐसी ही शॉर्टस फिल्म रिलीज की है, जिसे पूरे बॉलीवुड द्वारा पसंद किया जा रहा है.

फरहान अख्तर की ये फिल्म आज के समय की होनहार अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार, बेहद खूबसूरत विद्या बालन और उनके पापा पी.आर बालन के जीवन पर आधारित है.

ये फिल्म पिछले महीने फादर्स डे पर रिलीज की गई थी. अब इसे यूट्यूब पर भी अपलोड किया जा चुका है. इस फिल्म को महिलाओं के समर्थन और उनके साथ हो रहे भेदभाव के विरोध में ‘बस बहुत हो गया’ नाम से पहचाना जा रहा है.

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए इस फिल्म को हर किसी के लिए एक चलता-फिरता, उचित और ताकतवर संदेश बताया है. इनके अलावा भी बॉलीवुड के कई और अव्वल कलाकारों ने इस फिल्म के लिए फरहान को धन्यवाद दिया और सबने अपने-अपने ढंग से इस फिल्म की तारीफ की और लोगों से इसे देखने की गुजारिश की.

इस वीडियो में विद्या के 71 वर्षीय पिता ने अपने जीवन के संघर्ष और उस कठिन समय पर उन्हें मिले अपनी बेटी के साथ पर, पहली बार सबके सामने बात की. फिल्म में विद्या ने इस बात का भी खुलासा किया कि फिल्मों में आने को लेकर, उनके सपने की शुरुआत कैसे हुई और उन्होंने कैसे अपने परिवार के सहयोग से अपने इस लक्ष्य को प्राप्त किया. ये बात तो हर कोई जानता है कि पहले सिनेमा को पुरुष प्रधान माना जाता था और यहां अपने करियर की शुरुआत करना किसी भी महिला के लिए आसान नहीं था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...