पिछले साल देश में अगर सबसे ज्‍यादा किसी घटना की जिक्र रहा तो वह था, उड़ी में हुआ हमला और उसके जवाब में की गई सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्‍तान में घुसकर आतंकियों के बेस को उड़ाने के इस कारनामे को पूरा देश जानता है. अब जल्द ही आप इस कारनामे को अपनी आंखों से सिनेमाघरों में देख सकेंगे.

एक रिपोर्ट के अनुसार, उड़ी में हुए हमले और उसके जवाब में की गई सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक पर 'उड़ी' टाइटल से एक फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म को प्रोड्यूसर रोनी स्‍क्रूवाला की कंपनी आरएसवीपी प्रोड्यूज करने जा रही है, जबकि इसमें प्रमुख भूमिका में एक्‍टर विक्‍की कौशल नजर आएंगे. इस फिल्‍म का निर्देशन आदित्‍य धर करने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार विक्‍की इस फिल्‍म के लिए पैरा मिल्‍ट्री ट्रेनिंग लेने वाले हैं और साथ ही इस किरदार के लिए वह अपना वजन भी बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. वह इस फिल्‍म में हमलें के दौरान सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक के पूरे आपरेशन में कमांडर इन चीफ बने नजर आएंगे.

विक्‍की कौशन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जब यह फिल्‍म मेरे पास आई तो मैं इसे लेकर काफी रोमांचित हो गया था क्‍योंकि मुझे लगता है कि यह एक ऐसी कहानी है, जिसे हर व्‍यक्ति को जानना चाहिए. यह भारतीय सेना द्वारा किया गया एक शानदार आपरेशन था. मुझे लगता है कि यह जितना बड़ा मौका है, उतनी ही बड़ी जिम्‍मेदारी है मेरे लिए.'

फिल्‍म के प्रोड्यूसर रोनी सक्रूवाला का कहना है, 'यह भारतीय सेना के एक जुट होने की एक शानदार कहानी है,' जबकि निर्देशक आदित्‍य ने कहा, 'उन 11 दिनों में क्‍या कुछ हुआ यह उसपर आधारित कहानी है और इस पर काम करना मेरे लिए सम्‍मान की बात है.' बता दें कि पिछले साल जम्‍मू कश्‍मीर के उड़ी में जवानों के बेस कैंप पर हमला हुआ था, जिसमें 17 जवान शहीद हुए थे. 11 दिन बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...