कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनका कोई अर्थ नहीं होता, उनको सिर्फ महसूस किया जा सकता है. अगर आप उनके बारे में सोचते हैं तो आपको कोई चित्र नहीं दिखता बल्कि, उस शब्द के एहसास से मन के अन्दर भावनाओं का एक तूफान उमड़ पड़ता है. ऐसा ही एक शब्द है 'पापा'.

हम बचपन में कई बार उनकी सख्ती की वजह से पापा से गुस्सा भी होते हैं, उन्हें गलत भी समझ लेते हैं, मगर जब भी कोई परेशानी सामने आती है तो, 'पापा' सुनते ही दिल में ख्याल आता है कि सब ठीक हो जाएगा. इस शब्द के साथ ही सुरक्षा की भावना जुड़ी होती है.

बॉलीवुड में रिश्तों की नाजुक डोर से बंधी फिल्में एक समय का हिट फार्मूला थीं. आज भी ऐसी फिल्में दर्शकों को इमोशनल कर देती हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही कुछ फिल्में जिनमें एक पापा और बेटी के रिश्ते को खूबसूरती से दिखाया गया है.

1. पीकू

फिल्म पीकू की कहानी पिता-पुत्री के रिश्ते को खूबसूरती के साथ फिल्मी परदे पर दिखाती है. एक चिड़चिड़े, बूढ़े और बचकानी हरकतों वाले पिता (अमिताभ बच्चन) को उसकी बेटी (दीपिका पादुकोण) किस तरह संभालती है, इसी के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी रची गई है. कभी-कभी मॉडर्न बेटी बूढ़े पिता की हरकतों पर झल्लाती भी है, इसके बाद भी पिता की फ़िक्र के आगे बेटी को ऑफिस और दुनियादारी नहीं दिखती.

2. मैं ऐसा ही हूं

इस फिल्म में अजय देवगन ने एक ऐसे पिता का रोल निभाया, जो मानसिक रोगी हैं. वो अपनी बेटी की कानूनी कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ते हैं और ये साबित करते हैं कि वो अपनी बेटी की ज़िम्मेदारी उठाने वाले एक जिम्मेदार पिता हैं. फिल्म में बाप-बेटी के मासूम रिश्ते पर एक गाना भी है 'पापा मेरे पापा' जो आपको भावुक कर देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...