अक्सर अपने फैसलों को लेकर विवादों में रहने वाला सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) अब फिल्मों में स्मोकिंग और शराब पीने के दृश्यों पर सख्ती लगाने की तैयारी कर रहा है. हाल में ही सेंसर बोर्ड ने बगैर एनओसी फिल्मों में कोई भी मोबाइल नंबर दिखाने पर भी रोक लगा दी थी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी फिल्मों में स्मोकिंग और शराब पीने के दृश्यों पर कैंची चलाना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि विशेष तौर पर सुपरस्टार्स फिल्मों में शराब पीने वाले सीन न करें. उन्होंने कहा, 'केवल स्क्रीन के एक कोने में स्मोकिंग और शराब पीने के दृश्यों में वैधानिक चेतावनी देना काफी नहीं. हमें लगता है कि सुपरस्टार्स को लाखों लोग फॉलो करते हैं, ऐसे में उन्हें समाज में एक उदाहरण पेश करना चाहिए और ऐसे सीन करने से बचना चाहिए जब तक कि उन्हें ऐसे ऐक्ट करने के लिए मजबूर न किया जाए.'

नहलानी ने यह भी कहा कि जहां भी किसी फिल्म में शराब पीने के दृश्य दिखाए जाने जरूरी हों तो ऐसी फिल्मों को 'ए' सर्टिफिकेट दिया जाएगा. सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

वहीं, हालिया रिपोर्ट की मानें तो अपने बयानों और फैसलों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले पहलाज निहलानी की सेंसर बोर्ड से छुट्टी की जा सकती है.

सूत्रों की मानें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 28 जुलाई को अपने सभी मेंबर्स की मीटिंग बुलाई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में पहलाज निहलानी की छुट्टी की जा सकती है और उनकी जगह प्रकाश झा या चंद्रप्रकाश द्विवेदी को सेंसर बोर्ड का चीफ बनाया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...