सैफ अली खान के साथ मिलकर ‘इलूमिनाटी’ प्रोडक्शन कंपनी के तहत ‘कॉकटेल’, ‘लव आज कल’, ‘गो गोवा गॉन’ सहित कई फिल्मों का निर्माण करने के बाद जब दिनेश वीजन ने सैफ अली खान का साथ छोड़कर खुद स्वतंत्र रूप से फिल्म निर्माण व निर्देशन के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया था, तब उम्मीद जगी थी कि वह कुछ बेहतर काम करेंगे.

लेकिन अफसोस की सैफ अली खान से अलग होते की दिनेश वीजन ने अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी ‘मैडॉक फिल्मस’ के तहत जिस फिल्म ‘राब्ता’ का निर्माण व निर्देशन किया है, वह तो सारे चोरों को शर्मसार करने वाली है. दिनेश वीजन ने फिल्म ‘राब्ता’ का निर्माण टीसीरीज के भूषण कुमार के साथ मिलकर किया है जिसमें सुषांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की मुख्य भूमिका है.

जब से फिल्म ‘राब्ता’ का ट्रेलर बाजार में आया है, तब से बॉलीवुड में चर्चाएं हैं कि दिनेश वीजन ने एक दो नहीं बल्कि पांच फिल्मों की कहानियों व दृश्यों को मिलाकर एक नई फिल्म ‘‘राब्ता’’ बना दी है.

फिल्म ‘‘राब्ता’’ के ट्रेलर को देखकर फिल्म की कहानी जो समझ में आती है, उसके अनुसार आधुनिक रोमांटिक कहानी के साथ बीते दौर के राजपरिवार की कहानी भी है. यह कहानी समझ में आते ही हर आम इंसान को अक्टूबर में प्रदर्शित फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ की याद आ रही है. फर्क सिर्फ इतना है कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ में भव्यता थी, जबकि ‘‘राब्ता’’ में भव्यता नहीं है.

तो वहीं कुछ लोगों का दावा है कि ‘‘राब्ता’’ का निर्माण तो दक्षिण भारत की बहुचर्चित फिल्म ‘‘मगधीरा’’ की कहानी चुराकर की गयी है. एस एस राजामौली निर्देशित फिल्म ‘मगधीरा’ की कहानी चार सौ वर्ष पुरानी है. इसमें राजकुमारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी नायक लेता है. बीच में विलेन आता है. प्यार व राजपाट दिन जाता है. सदियों बाद दोनों फिर मिलते हैं. दक्षिण में यह फिल्म तेलगू, तमिल व मलयालम में बन चुकी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...