विद्या बालन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को रिलीज हो गई. यह बांग्ला मूवी 'राजकाहिनी' का रीमेक है, जिसमें बेगम जान यानी विद्या बालन ने तवायफों के कोठे की मालकिन का रोल प्ले किया है. वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने फिल्म में तवायफ या वेश्या (प्रॉस्टिट्यूट) का किरदार निभाया है.

1974 में आई फिल्म 'मनोरंजन' में जीनत अमान के रोल से लेकर 2004 में आई करीना कपूर की फिल्म 'चमेली' तक में एक्ट्रेस ने ऐसे रोल प्ले किए. बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ फिल्में, जिनमें एक्ट्रेस ने प्रॉस्टिट्यूट का रोल किया.

प्यासा (1957)

इस फिल्म में वहीदा रहमान ने गुलाब नाम की प्रॉस्टिट्यूट का किरदार प्ले किया है. फिल्म में गुरुदत्त और माला सिन्हा भी हैं. वहीदा रहमान हाल ही में आशा पारेख की बायोग्राफी के लॉन्चिंग इवेंट के मौके पर नजर आई थीं.

अमर प्रेम (1972)

फिल्म में शर्मिला टैगोर ने पुष्पा नाम की प्रॉस्टिट्यूट का रोल प्ले किया है. फिल्म में राजेश खन्ना और विनोद मेहरा ने भी काम किया है.

आस्था (1997)

फिल्म में रेखा ने मानसी नाम का किरदार निभाया है, जो एक मैरिड वुमन है. हालांकि बाद में वो प्रॉस्टिट्यूट बन जाती है. फिल्म में उनके अलावा ओम पुरी और नवीन निश्चल ने भी काम किया है.

वास्तव (1999)

फिल्म में नम्रता शिरोडकर ने सोनिया नाम की प्रॉस्टिट्यूट का रोल किया है. इसमें उनके अलावा संजय दत्त और मोहनीश बहल भी हैं. नम्रता ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की है. उनके दो बच्चे भी हैं.

मार्केट (2003)

फिल्म में मनीषा कोइराला ने मुस्कान बानो नाम की प्रॉस्टिट्यूट का कैरेक्टर प्ले किया है. फिल्म में उनके अलावा सुमन रंगनाथन भी हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...