उरी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है लेकिन भारत और पाकिस्तान के कलाकारों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. दरअसल, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजने की मांग, उनके साथ सोशल मीडिया पर बदसलूकी और फवाद खान को जबर्दस्ती भारत छोड़ने पर मजबूर करने के बाद, पाकिस्तान में भी बॉलीवुड कलाकारों पर लोगों का गुस्सा फुट रहा है.

इस हफ्ते सुशांत सिंह राजपूत की एम एस धोनी रिलीज हो रही है और रिलीज से पहले ही फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर का मानना है कि माहौल इतना खराब है कि ऐसा कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता. जाहिर सी बात है कि इससे फिल्म की कमाई पर अच्छा खासा असर पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लिए बॉलीवुड के लिए तीसरा सबसे बड़ा देश है जहां से सबसे ज्यादा कमाई आती है.

ऐसे में धोनी की इंटरनेशनल और ओवरसीज मार्केट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ना तय है. क्योंकि वहां के कलेक्शन से शाहरूख से लेकर आमिर तक की फिल्मों को फायदा ही हुआ है.

पाकिस्तान में वैसे भी बॉलीवुड की फिल्मों का जलवा रहता है. जो फिल्में रिलीज नहीं होती हैं वो पाइरेसी के जरिए बेची जाती हैं. लेकिन शाहरूख से लेकर सलमान तक सब पाकिस्तान में सुपरहिट हैं. फैन ने पाकिस्तान में तीन दिनों में ही करीब 5 करोड़ की कमाई थी और अगले कुछ दिनों तक फिल्म के शो हाउसफुल थे. आमिर खान की पीके अब तक पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है जिसने वहां की फिल्म वार को कड़ी टक्कर दी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...