90 के दशक की फिल्मों के कई एक्टर लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आए. फिर चाहे बात चंद्रचूड़ सिंह की हो, राहुल रॉय या फरदीन खान की. इन एक्टर्स के लुक में भी अब काफी बदलाव आ चुका है. उस दौर के कुछ ऐसे ही स्टार्स जो काफी वक्त से पर्दे पर नजर नहीं आए.

1. चंद्रचूड़ सिंह

डेब्यू मूवी - तेरे मेरे सपने (1996)

1996 में ‘माचिस’ फिल्म से पॉपुलर हुए एक्टर चंद्रचूड़ सिंह को इसी फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. चंद्रचूड़ अमिताभ बच्चन और सुनील दत्त को अपना आदर्श मानते हैं. चंद्रचूड़ सिंह की आखिरी फिल्म “द रिलक्टलेंट फंडामेंटलिस्ट” जो 2014 में आई थी.

चंद्रचूड़ सिंह की हिंदी फिल्मों की बात करें तो 2013 में आई 'जिला गाजियाबाद' उनकी लास्ट फिल्म है. इसमें उन्होंने बैंडी अंकल का रोल प्ले किया है. इसके अलावा ‘बेताबी’, ‘जोश’, ‘क्या कहना’, ‘दिल क्या करे’, ‘सिलसिला प्यार का’, ‘दाग द फायर’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘सरहद पार’, ‘चार दिन की चांदनी’, ‘जिला गाजियाबाद’, जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

2. फरदीन खान

डेब्यू मूवी - प्रेम अगन (1998)

फरदीन मशहूर फिल्म एक्टर-डायरेक्टर फिरोज खान के बेटे हैं. अपने 12 साल के बॉलीवुड करियर में उन्होंने ‘जंगल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘फिदा’, ‘देव’ नो एंट्री, ‘हे बेबी’ और ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. फरदी की आखिरी फिल्म साल 2010 में ‘दूल्हा मिल गया’ आई थी

3. राहुल रॉय

डेब्यू मूवी - आशिकी (1990)

लास्ट मूवी - 2B or not to B (2015)

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...