जब से अजय देवगन और मिलन लूथरिया के साथ आने की आयी थी, फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. इसके बाद इस टीम को इमरान हाशमी ने भी जॉइन कर लिया और फैन्स की खुशी और बढ़ गई. और बस बादशाहो का इंतजार होने लगा. लेकिन अभी हाल ही में आई खबर इस फिल्म के पोस्टपोन होने के पूरे आसार बता रही है और बादशाहो के चाहने वालों को फिल्म के लिए काफी इंतजार करना पड़ सकता है. फिल्म के आगे बढ़ने का कारण है कि फिल्म के पास अच्छा लाइन प्रोड्यूसर नहीं है. अजय देवगन की बादशाहो का शेड्यूल शुरू तो हो गया है लेकिन खत्म नहीं हो रहा है. वहीं फिल्म की शूटिंग भी अच्छे से नहीं हो पा रही है. वैसे मिलन लूथरिया की फिल्म काफी स्मूथ रहती है. लेकिन इस बार कास्ट काफी परेशान है. फिल्म का पहला शेड्यूल बहुत ज्यादा खिंच चुका है और अब जाकर खत्म हुआ है. और माना जा रहा है कि अच्छा लाइन प्रोड्यूसर ना होने के कारण फिल्म का दूसरा शे़ड्यूल भी पोस्टपोन होगा.
ये तो तय है कि फिल्म समय पर रिलीज नहीं हो रही है. वैसे फिल्म को मई-जून में रिलीज होना था. लेकिन फिलहाल तो ऐसा कोई आसार नजर नहीं आ रहा है. फिल्म का केवल एक शेड्यूल पूरा हुआ है. वहीं अजय देवगन को गोलमाल 4 की शूटिंग भी शुरू करनी है क्योंकि फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी. ऐसे में हो सकता है कि बादशाहो लटक जाए.
सनी लियोन ने बादशाहो के लिए एक आईटम नंबर शूट किया है. उनके साथ इस गाने में अजय देवगन नहीं है.
मिलन लूथरिया की बादशाहो अपनी ड्रीम टीम के साथ तैयार है. फिल्म की कास्ट और क्रू फाइनल हो चुकी है. फिल्म में अजय देवगन का साथ देंगे इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, इलियाना डीक्रूज़, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा. फिल्म 12 मई 2017 को रिलीज के लिए तैयार रहेगी.
फिल्म 1970 में लगी इमरजेंसी की कहानी है और महारानी गायत्री देवी का किरदार इसका अहम हिस्सा माना जा रहा है. महारानी गायत्री देवी जयपुर की तीसरी महारानी थीं और 70 की इमरजेंसी के पहले तीन बार कांग्रेस के कैंडिडेट को हरा चुकी थीं. उन्होंने इंदिरा गांधी का जमकर विरोध किया था.
इसके बाद इंदिरा गांधी ने आर्मी को निर्देश दिए थे कि जयपुर के महल की खुदाई कर वहां से गैर कानूनी हीरे जवाहरात बरामद किए जाएं. हालांकि ऐसा कुछ किसी को नहीं मिला.
ये अभियान इंदिरा गांधी के कहने पर तीन महीने तक चला था लेकिन सरकार के हाथ कुछ नहीं लगा. ये घटना राजस्थान के आमेर के पास जयगढ़ किले की है.
तीन दिन तक हाईवे बंद था और माना जा रहा था कि आर्मी के ट्रक में काफी सोना लदा था. इसी के बाद कहानी में अजय देवगन का किरदार मुख्य रूप से सामने आएगा.
फिल्म को मिलन लूथरिया डायरेक्ट करेंगे जो अजय को “कच्चे धागे” और “वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई” में डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म की शुरूआत भी “कच्चे धागे” के दिन यानि 15 जनवरी को एक गाने की रिकॉर्डिंग के साथ हो चुकी है.
इसके पहले मिलन लूथरिया करीना कपूर को चोरी-चोरी और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के लिए मना चुके हैं. लेकिन स्क्रिप्ट बदलने के बाद भी बेबो को फिल्में पसंद नहीं आई.
फिल्म में विद्युत का किरदार निगेटिव होगा या पॉजिटिव इस पर फिलहाल संदेह है लेकिन उनका पैरेलल लीड फाइनल है. हो सकता है कि फिल्म के मेन विलेन विद्युत हों.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...