फिल्म जगत की यह एक बहुत बड़ी सच्चाई है कि यहां आना तो आसान है लेकिन यहां हिट होना और नाम कमाना उतना ही मुश्किल है. बॉलीवुड में कुछ ऐसे ही कलाकार हैं जिनको अपने बॉलीवुड करियर में सफलता नहीं मिली और इसी के चलते उन्हें अपने दूसरे करियर की शुरुआत करनी पड़ी.

ट्विंकल खन्ना

सुपर स्टार राजेश खन्ना की बेटी और फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी फ्लॉप फिल्में की 2001 में टविंकल की आखिरी फिल्म आयी थी “लव के लिए कुछ भी करेगा” इसके बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड को अलविदा कर दिया. ट्विंकल खन्ना वर्तमान में लेखक और बतौर डिजाइनर काम कर रही हैं.

साहिल खान

2010 में आयी फिल्म “रामा द शेवियर” में आयी फिल्म साहिल की आखिरी फिल्म थी साहिल ने 2002 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. लेकिन साहिल को फिल्मों से कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई और साहिल फिल्मों से दूर हो गए. इसके बाद साहिल ने गोवा में जाकर जिम खोला और जिम ट्रेनर बन गए.

मंदाकिनी

“राम तेरी गंगा मैली” फिल्म से शुख्रीयों में आयी अभिनेत्री मंदाकिनी ने 1996 में ही बॉलीवुड को अलविदा कर दिया था. मंदाकिनी को बॉलीवुड में फिल्म “जिरदार” में आखिरी बार देखा गया था. वर्तमान में मंदाकिनी मुम्बई में तिब्बती योग सिखाती हैं.

डिनो मोरिया

फिल्म राज में बिपाशा के साथ काम करने वाले डिने मोरिया ने 2010 में फिल्म “प्यार इम्पोशिबल” में आखिरी बार नजर आए थे. अब डिनो मोरिया मुम्बई में हॉटल और रेस्टॉरेंट चला रहे हैं.

किम शर्मा

फिल्म “मोहब्बतें” और “तुमसे अच्छा कौन है” में नजर आयी किम शर्मा का नाम एक समय में क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी जोड़ा गया था. उस समय किम शर्मा शुख्रियों में आयी थी. लेकिन किम शर्मा को फिल्में मिलना बंद हो गई और उन्होंने शादी कर ली. अब वे लायसन नाम का एक ब्राइडल ब्रुमिंग स्टूडियो चला रहीं हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...