फिल्म इंडस्ट्री में कई अच्छी-बुरी फिल्में बनती हैं. कुछ फिल्में गानें से तो कुछ अपनी कहानी या डायलॉग से नाम कमाते हैं. लेकिन यकिन मानिए कुछ ऐसी भी बॉलीवुड फिल्में हैं जिनके नाम सुन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

जानिए उन अजीबोगरीब फिल्मों के नाम.

खून की प्यासी डायन

भूखी है डायन. पी जाएगी आपका खून!

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो कुछ बढ़ता है वो दाढ़ी होता है.

जल बिन मछली नृत्य बिन बिजली

पानी के बिना मछली नहीं रह सकती है. लेकिन बिजली तो रौशनी देती है, कड़कती है ये नाचने कब से लगी. बिजली ने नया बिजनेस शुरू कर दिया क्या? 

दिलरुबा टांगेवाली

एक तो टांगेवाला की जगह टांगेवाली. और वो भी दिलरुबा. अब तो भगवान ही बचाए.

चुड़ैल की रात

चुड़ैल या तो रोज घुमती है या कभी नहीं. लेकिन इस फिल्म का नाम सुन तो ऐसा लगता है कि चुड़ैल की भी अपनी रात होती है.

डाकू मुन्नी बाई

मुन्नी तो बदनाम हुई थी. डाकू कब से बन गई.

कच्चा यौवन

यौवन तो यौवन होता है. यह कच्चा कैसे हो सकता है.

शैतानी खजाना

क्या पैसे-जेवरात के अलावा भी किसी भी चीज का खजाना होता है! और वह भी शैतान की.

तेरे मरे बीच में

अब दो लोगों के बीच में क्या हो सकता है.

खून की प्यासी

क्या इस फिल्म में लोग पानी की जगह खून पीते हैं?

प्यार की चीख

कोई प्यार से बुलाए तो क्या उसे चीख कहते हैं.

प्यासा दरिंदा

जब दरिंदा है तो प्यासा तो होगा ही.

एक रात शैतान के साथ

कौन होगा जो शैतान के साथ रात गुजारना चाहेगा या चाहेगी?

पुराना पुरुष

आदि मानव तो सुना है ये पुराना पुरुष क्या होता है?

घर में हो साली तो पूरा साल दिवाली

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...