गैर हिंदी भाषी प्रदेश कर्नाटक से मुंबई आकर बौलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना लेने वाले अभिनेता गुलशन देवैया अब तक दर्शकों को आश्चर्य चकित करते रहे हैं. ‘‘शैतान’’और ‘‘गोलियों की लीलाः रमालीला’’में निगेटिव किरदार निभाकर गुलशन देवैया ने काफी चर्चा बटोरी थी. इन फिल्मों में उनके अभिनय को देखने के बाद जब लोग उन्हें दूसरी फिल्मों में भी निगेटिव किरदारों में ही देखने की बात सोच रहे थे, तभी गुलशन देवैया ने इरोटिक फिल्म ‘‘हंटर’’ में एक इरोटिक व सेक्सुअल किरदार निभाकर लोगों को आश्चर्य चकित किया. अब वह वासन बाला निर्देशित वेब सीरीज ‘‘स्मोक’’में लोगों को आश्चर्य चकित कर रहे हैं. ग्यारह एपीसोड की इस वेब सीरीज में गुलशन देवैया के संग कल्की कोचलीन, मंदिरा बेदी, टौम औल्टर, जिम सर्भ वगैरह भी हैं. इसके अलावा वह अपनी फिल्म ‘‘मर्द को दर्द नही होता’’ को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. यह फिल्म हाल ही में ‘‘टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव’’में पुरस्कृत होने के बाद 25 अक्टूबर से एक नवंबर तक चल रहे ‘मामी’अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में ओपनिंग फिल्म के रूप में दिखायी गयी और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया.

आप कर्नाटक से हैं. लेकिन कर्नाटक में फिल्मों में अभिनय करने की बनिस्बत आप सीधे बालीवुड पहुंच  गए?

मैं कर्नाटक से जरूर हूं. मगर मैं कर्नाटकी फिल्में नहीं देखता. दक्षिण में अच्छी फिल्में बनती ही नही हैं. मेरे माता पिता भी हमेशा हिंदी फिल्में देखते थे. मेरे माता और पिता भारत हैवी इलक्ट्रिकल्स में नौकरी करने के साथ साथ थिएटर से भी जुड़े रहे हैं. मां को अभिनय करने का शौक रहा है. पिताजी को संगीत का शौक रहा हैं. मेरे पिताजी जब चित्रहार आता था, तो उसे रिकार्ड करके रखते थे. बाद में उसे देखकर मैं रिहर्सल किया करता था. मैं पढ़ने में ज्यादा होशियार नहीं था, इसलिए मैंने बंगलोर में निफ्टी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया. दस साल तक फैशन डिजाइनर के रूप में काम किया. बंगलौर में स्कूलों की पोशाकें बनाया करता था. इसके अलावा एक‘विलिंग्डन फैशन इंस्टीट्यूट’में मैंने तीन साल तक प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाया भी. उसके बाद मुंबई आ गया. मुंबई में नाटकों से जुड़ा और फिल्मों तक पहुंच गया हूं. मुझे सबसे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म ‘‘दैट गर्ल इन एलो बूट’’ में काम करने का मौका मिला. उसके बाद से पीछे मुड़कर देखने की जरुरत नहीं पड़ी. मैं अनुराग कश्यप, बिजय नांबियार, संजय लीला भंसाली सहित कई दिग्गज फिल्मकारों के साथ फिल्में कर चुका हूं. फिलहाल वेब सीरीज ‘स्मोक’’को लेकर उत्साहित हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...